फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
परेश रावल पिछली बार फिल्म 'सरफिरा' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
पिछले कुछ समय से परेश अपनी आगामी फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राज त्रिवेदी ने संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'जो तेरा है वो मेरा है' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है।
जो तेरा है वो मेरा है
जियो सिनेमा पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'जो तेरा है वो मेरा है' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 20 सितंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
ट्रेलर में परेश की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। अजय जी राय इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में अमित सियाल, सोनाली कुलकर्णी, सोनाली सेगल, फैसल मलिक और आदित्य रावल जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। अजय जी राय इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Can't wait! Don't wait for this hilarious slice of life!#JohTeraHaiWohMeraHai streaming 20th September onwards exclusively on JioCinema Premium.
— Jio Studios (@jiostudios) September 9, 2024
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month.
Exclusive content. Ad-free. Any Device. Up to 4K.@SirPareshRawal @amit_sial… pic.twitter.com/JdXuvpwpnW