Page Loader
परेश रावल बोले- पहले बस चोरी का माल उठाता था बॉलीवुड, हम बहुत अच्छे 'चोर' थे
परेश रावल ने खोली बॉलीवुड की पोल

परेश रावल बोले- पहले बस चोरी का माल उठाता था बॉलीवुड, हम बहुत अच्छे 'चोर' थे

Feb 26, 2025
06:57 pm

क्या है खबर?

परेश रावल एक ओर जहां अपनी उम्दा अदाकारी के लिए चर्चा में रहते हैं, वहीं उनकी दो टूक बयानबाजी भी खूब चर्चा का विषय बनती है। पिछले दिनों अक्षय कुमार के ज्यादा काम करने को लेकर उन्होंने साफ कहा था कि वह दारू या ड्रग्स नहीं बेचते, जुआ नहीं खेलते। बस अपना काम करते हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। अब परेश ने 80 और 90 के दशक की हिंदी फिल्मों पर दो टूक अपनी बात की है।

बयान

पहले निर्माता-निर्देशक ज्यादा मेहनत नहीं करते थे- परेश

परेश ने कहा, "पहले जब फिल्मकार किसी नई फिल्म की योजना बनाते थे तो वे ओरिजिनल कहानियों की बजाय विदेशी फिल्मों को देखकर फिल्म बनाते थे। कई फिल्में तो पूरी तरह से फ्रेम दर फ्रेम कॉपी होती थीं। जैसे कि 'दिल है के मानता नहीं' हॉलीवुड फिल्म 'इट हैपंड वन नाइट' से प्रेरित थी, 'सत्ते पे सत्ता' हॉलीवुड फिल्म 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स का रीमेक थी। उस दौर में निर्माता-निर्देशक बिना ज्यादा मेहनत किए स्क्रिप्ट तैयार कर लेते थे।"

दो टूक

"हम बस अच्छे चोर हुआ करते थे"

अभिनेता बोले, "अगर आप किसी निर्देशक के पास जाते और कहते कि आप फिल्म बनाना चाहते हैं तो वे आपको एक पुरानी धूल भरी कैसेट पकड़ाते और कहते ये देख लो, इसमें बाद में कुछ और जोड़ देंगे..। हम बस अच्छे चोर हुआ करते थे।" परेश का मानना है कि फिमल्कारों में रचनात्मकता की कमी थी, जिसने बॉलीवुड को नकल करने के लिए मजबूर किया। जब विदेशी स्टूडियोज ने भारत में अपने दफ्तर खोलने शुरू किए तो हालात बदल गए।

स्क्रिप्ट

परेश बोले- पहले चोरी की स्क्रिप्ट से पैसे कमाता था बॉलीवुड

परेश कहते हैं, "पहले जहां बॉलीवुड चोरी की स्क्रिप्ट से पैसा कमाता था, अब उसे इन फिल्मों के राइट्स खरीदने पड़ते थे, जिससे मुनाफा कम होने लगा। जब उनके ऑफिस यहीं आ गए और हमें राइट्स के लिए पूरा पैसा देना पड़ा, तब सबने सोचा कि हमें अपनी कहानियों पर ध्यान देना चाहिए। तब अहसास हुआ कि हमारी खुद की कहानियां कितनी दमदार और नई हैं। बॉलीवुड ने ओरिजिनल कंटेंट पर ध्यान दिया और इंडस्ट्री को जबरदस्त सफलता मिलने लगी।"

आगामी फिल्में

ये हैं परेश की आने वाली फिल्में

परेश बोले, "मेहनत का सीधा असर फिल्मों की क्वालिटी पर पड़ा और शानदार नतीजे देखने को मिले। 'पहले सिर्फ चोरी का काम होता था, लेकिन जब मेहनत से कहानियां लिखी जाने लगीं तो फिल्मों की क्वालिटी भी बेहतर हुई और इंडस्ट्री आगे बढ़ी।" परेश जल्द ही अक्षय कुमार और तब्बू के साथ फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे। 'वेलकम टू द जंगल' भी उनके खाते से जुड़ी है। इसके अलावा फिल्म 'हेरा फेरी 3′ भी उनके पास है।