
गोविंदा का नाम सुन पत्नी सुनीता आहूजा ने दी अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
पिछले दिनों आईं अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक की खबरों ने मनोरंजन जगत में हलचल पैदा कर दी। उनका तलाक सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया।
गोविंदा के वकील ने बताया था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि, अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।
गोविंदा से तलाक की खबर के बीच अब सुनीता का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो
पैपराजी ने पूछा ये सवाल
बीती रात सुनीता बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने गोविंदा का नाम सुन अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, कार्यक्रम में पैपराजी ने सुनीता से पूछा, "गोविंदा सर कहां हैं।" इसके जवाब उन्होंने मुंह बनाते हुए कहा, "क्या?" इसके बाद वह हंसी और बोलीं, "हम खुद ढूंढ रहे हैं।"
बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी।
1988 में वो बेटी टीना आहूजा के माता-पिता बने। उनका एक बेटा यशवर्ध भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SunitaAhuja #Govinda pic.twitter.com/CBYkza9MEK
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 28, 2025