Page Loader
हॉलीवुड में 'कालीन भैय्या' की एंट्री, 'थॉर' के साथ होगी पहली फिल्म

हॉलीवुड में 'कालीन भैय्या' की एंट्री, 'थॉर' के साथ होगी पहली फिल्म

Feb 09, 2019
08:25 pm

क्या है खबर?

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर', 'न्यूटन', 'बरेली की बर्फी' और 'स्त्री' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब पंकज के फैन्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पंकज बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड फिल्म में भी अभिनय करते हुए दिखाई देने वाले हैं। हॉलीवुड फिल्मों में सुपरहीरो थॉर का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ संग वह एक्टिंग करते हुए नज़र आएंगे।

फिल्म

'ढाका' होगी पंकज की पहली हॉलीवुड फिल्म

खबरों के अनुसार, पिछले साल नवंबर में क्रिस हेम्सवर्थ 'ढाका' की शूटिंग के लिए भारत आए थे। फिल्म का निर्देशन सैम हारग्रेव कर रहे हैं। सैम, 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर, एटॉमिक ब्लॉन्ड के दूसरी यूनिट के निर्देशक थे। फिल्म की शूटिंग मुंबई और अहमदाबाद में की गई थी। इस फिल्म में क्रिस के अलावा, गोलशिफ्ते फ़रहानी, डेविड हार्बर, रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी भी हैं। फिल्म का अगला हिस्सा बैंकॉक में शूट होगा जहां पंकज कास्ट को ज्वॉइन करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

क्रिस ने शेयर की थीं सेट से तस्वीरें

जानकारी

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म 'ढाका' में पंकज अहम किरदार में नज़र आएंगे। बता दें कि 'ढाका' एक थ्रिलर फिल्म है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

पंकज

'83' में मान सिंह के किरदार में आएंगे नज़र

पंकज 'ढाका' के अलावा अगले महीने रिलीज़ हो रही फिल्म 'लुका छुपी' में भी नज़र आने वाले हैं। पंकज के अलावा इसमें कार्तिक आर्यन व कृति सेनन भी हैं। इसके अलावा वह '83' में भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म में वह मान सिंह के किरदार में हैं। कबीर खान फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।