पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 'आजमगढ़' के निर्माताओं को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, जानिए पूरा मामला
पंकज त्रिपाठी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर OTT तक में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। अपने प्रशंसकों के बीच सुपरस्टार की हैसियत रखने वाले पंकज यूं तो अमूमन अपने किरदारों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब वह एक नए कारण से सुर्खियों में आए हैं। दरअसल, पंकज फिल्म 'आजमगढ़' के निर्माताओं से खफा हैं और उन्होंने इस बाबत उन्हें नोटिस तक भेज दिया है। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
अपनी फोटो देख खिसिया गए पंकज
असल घटनाओं से प्रेरित 'आजमगढ़' आतंकवाद के मसले पर बात करती है। फिल्म के पोस्टर पर पंकज भी नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने एक मौलवी का रोल किया है, जो नौजवानों को आतंकवाद की तरफ धकेलने का काम करता है। इंडिया टुडे के मुताबिक, पंकज को सड़क पर लगे फिल्म के होर्डिंग्स देखकर रिलीज के बारे में पता चला। जब उन्हें पता चला कि निर्माता इसके प्रमोशन के लिए उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह खिसिया गए।
पंकज ने भेजा निर्माताओं को नोटिस
पंकज ने वकील के जरिए फिल्म के निर्माता और निर्देशक कमलेश कुमार मिश्रा को नोटिस भेजा है और 24 घंटे के अंदर इसका जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि निर्माता ने बिना उनकी सहमति के फिल्म की पब्लिसिटी में उनके नाम इस्तेमाल करके उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने नोटिस के जरिए निर्माताओं से साफ कहा है कि अगर उनका नाम इस्तेमाल करना बंद नहीं किया और उनका पोस्टर नहीं हटाया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
कानून के मुताबिक किसी भी कलाकार की फोटो का इस्तेमाल किसी भी प्रोडक्ट के प्रमोशन में बिना उसकी अनुमति के नहीं किया जा सकता, फिर चाहे वो फिल्म, सीरियल या वेब सीरीज ही क्यों न हो और उसने उसमें काम ही क्यों न किया हो।
5 साल पहले की थी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में पंकज ने मेहमान भूमिका निभाई थी और 5 साल पहले उन्होंने इसकी शूटिंग की थी, लेकिन तब यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनकी भूमिका को मुख्य भूमिका बताया जा रहा है। नोटिस में साफ लिखा गया है कि पंकज की आवाज, उनके हस्ताक्षर, व्यक्तित्व, नाम, फोटो, पसंद और नापसंद पर सिर्फ पंकज का एकाधिकार है, जिसे बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
'ओह माय गॉड 2' से विवाद नहीं जोड़ना चाहते पंकज
रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज 'ओह माय गॉड 2' में लीड रोल कर रहे हैं। जब वह अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म कर रहे हैं, तब ऐसी किसी फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ना ठीक नहीं है, वो भी तब जब फिल्म में उनका एकदम छोटा सा रोल है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंकज इस तरह की सस्ती पब्लिसिटी नहीं चाहते। वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि 'आजमगढ़' के निर्माता उनका नाम लेकर फिल्म प्रमोट न करें।
'आजमगढ़' की कहानी
'आजमगढ़' में यह बताने की कोशिश की गई है कि वहां रहने वाला हर व्यक्ति आतंकवादी नहीं है। यह OTT प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर रिलीज होगी। फिल्म में अनुज शर्मा लीड रोल में हैं, जो पढ़ा-लिखा होने के बावजूद आतंकवाद का रास्ता पकड़ लेता है।