
मैं किस्मत वाला हूं कि OTT मेरे समय में प्रचलित हुआ- पंकज त्रिपाठी
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के सबसे उम्दा कलाकारों में गिने जाते हैं। बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने के बाद पंकज ने OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना सिक्का जमाया है।
पंकज की चर्चित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' का तासरा सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाले है।
रिलीज से पहले पंकज ने एक इंटरव्यू में OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बात कही है।
बयान
यहां सिर्फ कंटेंट मायने रखता है- पंकज
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में पंकज ने एक अभिनेता के लिए OTT प्लेटफॉर्म के फायदों पर बात की।
उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि OTT उनके समय में प्रचलित हुआ।
पंकज ने कहा, "यहां आपको कितने स्क्रीन मिले, कितने शो मिले, इससे फर्क नहीं पड़ता है। यहां सिर्फ कंटेंट मायने रखता है। अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो उसे कोई भी कहीं भी देख सकता है। आपके प्रदर्शन में दम होगा तो लोग आपको प्यार देंगे।"
पहुंच
OTT के जरिए आसान हुआ दर्शकों तक पहुंचना
पंकज की शॉर्ट फिल्म 'लाली' को काफी सराहना मिली थी। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि शॉर्ट फिल्म भी ट्रेंड कर सकती है।
OTT के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि अभिनेता निश्चिंत रहते हैं कि उनका कंटेंट लोगों तक पहुंच जाएगा।
पंकज कहते हैं कि जब वह विदेश जाते हैं और लोग उन्हें पहचान लेते हैं तो वह हैरान रह जाते हैं कि उनकी कहानी इन लोगों तक पहुंची है।
क्रिमिनल जस्टिस
क्रिमिनल जस्टिस
'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज ने वकील माधव मिश्रा का किरदार निभाया है।
सीरीज के पिछले सीजन में कीर्ति कुल्हारी नजर आई थीं। उन्होंने सीरीज में मुख्य अभियुक्त अनु चंद्रा का किरदार निभाया था।
वहीं, सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था, जिसमें विक्रांत मैसी नजर आए थे। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसपर कत्ल का झूठा आरोप लगता है। माधव मिश्रा उसे इन आरोपों से बरी करने में मदद करते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'क्रिमिनल जस्टिस' के दोनों सीजन में कुल 18 एपिसोड आ चुके हैं। सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे IMDb पर 8.1 रेटिंग्स मिली हुई है। यह इसी नाम से बनी ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज का हिन्दी संस्करण है।
प्रदर्शन
इन फिल्मों और शो से पंकज को मिली लोकप्रियता
पंकज त्रिपाठी यूं तो एक दशक से ज्यादा से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं लेकिन उनको अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से घर-घर में पहचान मिली।
पंकज 'न्यूटन', 'फुकरे', 'स्त्री', 'मसान', 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
OTT से पंकज के स्टारडम का कद और ऊंचा हुआ। उन्होंने क्रिमिनल जस्टिस के अलावा 'मिर्जापुर' और 'सैक्रेड गेम्स' जैसी वेब सीरीज से लोकप्रियता बटोरी।
इस लोकप्रियता से खुद पंकज भी हैरान रह गए।