
पंकज त्रिपाठी ने पिता के निधन पर कहा- वो खालीपन कभी दूर नहीं होगा
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जो अपने अभिनय के साथ ही अपने व्यक्तित्व और विचारों के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि प्रशंसकों को उनकी फिल्मों के साथ ही उनके इंटरव्यू का भी इंतजार रहता है।
अब नए इंटरव्यू में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर उन्होंने पुरुष और महिलाओं की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर बात की। उन्होंने अपने पिता के निधन से जीवन में आए खालीपन पर भी बात की।
बयान
पिता के जाने से आया खालीपन- पंकज
पिंकविला से बातचीत में पंकज ने अपनी भावनाएं साझा कीं।
अपने पिता के निधन पर उन्होंने कहा, "वो खालीपन तो जिंदगीभर रहेगा, लेकिन यही धरती की लीला है। ऐसे ही चलता रहता है सिलसिला।"
पंकज ने आगे पारितोष त्रिपाठी की पिता पर लिखी हुई एक कविता भी पढ़ी।
बता दें, इसी साल अगस्त में पंकज के पिता का निधन हो गया था। इसके बाद पंकज ने अपना राष्ट्रीय पुरस्कार अपने पिता को समर्पित किया था।
पूर्वाग्रह
पुरुषों और महिलाओं के प्रति दूर करने होंगे पूर्वाग्रह- पंकज
पंकज ने आगे कहा कि पुरुष और महिला दोनों में एक-दूसरे के प्रति कई पूर्वाग्रह हैं। दोनों को एक-दूसरे को नए नजरिए से देखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "दोनों पुरुष-स्त्री, बाप बेटी हों, या किसी भी रिश्ते में हों या किसी रिश्ते में ना भी हों, 2 साथ काम करने वाले हों, ऐसे लोग हों, जिनका एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं हैं, दोनों को एक नए नजरिए से देखने की जरूरत है।"
सामाजिक दायित्व
पंकज ने सामाजिक दायित्वों पर की बात
पंकज ने सामाजिक दायित्वों पर भी बात की।
उन्होंने कहा, "हमारा कर्तव्य है कि कलाकार होने के नाते, फिल्म जगत में काम करने के नाते प्रयास करें कि बेहतर नागरिक बनें, बेहतर समाज बनें। जैसी दुनिया हमें मिली है, उससे सुंदर बनाके अपने बच्चों को दे दें। खुद कमाई करके उसको करोड़ों रुपये दे देंगे, लेकिन अगर अच्छा समाज नहीं देंगे तो क्या महत्व है। उसको रहना तो यहीं है।"
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में पंकज
पकंज पिछली बार 'फुकरे 3' में नजर आए थे। वह 'ओह माय गॉड 2' के लिए भी चर्चा में थे।
अब वह अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अटल का किरदार निभाएंगे।
वह 'कड़क सिंह' के लिए भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में संजना सांघी भी नजर आएंगी।
पंकज राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' का भी हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में पंकज को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें 2021 की फिल्म 'मिमी' के लिए सहायक अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। इसी फिल्म के लिए कृति सैनन ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।