
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' का टीजर जारी, उम्दा अदाकारी ने फिर जीता दिल
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'कड़क सिंह' को लेकर चर्चा में हैं, जो 8 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
इसके अलावा 'मैं अटल हूं' भी पंकज की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
इस फिल्म में अभिनेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं।
अब पकंज ने 'मै अटल हूं' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें उनकी उम्दा अकादारी ने दर्शकों का दिला जीत लिया है।
मैं अटल हूं
अगले साल 19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
सामने आए टीजर में पंकज हूबहू प्रधानमंत्री अटल की तरह दिख रहे हैं। उन्होंने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'यह भारत के महानतम दूरदर्शी के उदय का गवाह बनने का समय है।'
'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी उत्कर्ष नैथानी ने लिखी है।
यह फिल्म अगले साल 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर (कल) को जारी किया जाएगा।