Page Loader
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की शूटिंग जल्द शुरू होगी, अभिनेता ने साझा किया वीडियो 
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की शूटिंग जल्द शुरू होगी (तस्वीर: इंस्टा/@pankajtripathi)

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की शूटिंग जल्द शुरू होगी, अभिनेता ने साझा किया वीडियो 

May 04, 2023
03:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सिनेमा के लेकर OTT तक अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर आधारित है। इस बीच अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शानदार वीडियो साझा किया है, जिसे देख पंकज के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। इस वीडियो के साथ अभिनेता ने एक लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है।

अटल

दिसंबर 2023 में रिलीज होगी फिल्म 

पंकज ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से। - श्री अटल बिहारी वाजपेयी। इंसान की परिभाषा बताकर, इंसानियत की भाषा बने थे, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी!' इसके साथ पंकज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। रवि जाधव निर्देशित यह फिल्म दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो