
पंकज त्रिपाठी की 'कड़क सिंह' का प्रीमियर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी का नाम भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं में शुमार है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है।
पिछले कुछ समय से दर्शक उनकी आगामी फिल्म 'कड़क सिंह' का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं, जो सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।
फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ताजा खबर यह है कि 'कड़क सिंह' का प्रीमियर गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा।
कड़क सिंह
नए पोस्टर में दिखीं सभी कलाकारों की झलक
54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस महीने की 20 तारीख से गोवा में आयोजित किया जाएगा, जो 28 नवंबर तक चलेगा।
पंकज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'कड़क सिंह' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें सभी कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है।
उन्होंने लिखा, 'कड़क सिंह की दुनिया का असली सच आएगा बाहर, पहली बार। 'कड़क सिंह' 54वें IFFI, गोवा में अपने आधिकारिक विश्व प्रीमियर के लिए तैयार है।'
'कड़क सिंह' में संजना संघी भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
🚨News Flash:
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) November 15, 2023
Kadak Singh ki duniya ka asli sach aayega bahar, pehli baar!#KadakSingh is set for its official World Premiere at the 54th IFFI, Goa! @parvatweets #SanjanaSanghi @JayaAhsan2 #PareshPahuja @varunbuddhadev #DilipShankar #RaajanModi @aniruddhatony @WizFilmsIN pic.twitter.com/QfpqqrX3rN