'गदर 2' और 'OMG 2' की भिड़ंत पर पंकज त्रिपाठी ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
सनी देओल की 'गदर 2' का दर्शकों के बेसब्री से इंतजार है। 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।
यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और इसकी भिड़ंत अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' से होगी।
जहां बीत दिन सनी ने 'गदर 2' और 'OMG 2' की भिड़ंत पर प्रतिक्रिया दी थी, वहीं अब पंकज त्रिपाठी ने भी दोनों फिल्मों के बीच टकराव पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बयान
मुझे कोई चिंता नहीं है- पंकज
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पंकज ने कहा, "अगर 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं और चारों अच्छी हैं तो सब चलेंगी। मैं इस बात की चिंता नहीं करता हूं कि मेरी फिल्म कितनी स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। मुझे इतना भी पता नहीं होता है कि मेरी फिल्म कहां रिलीज हो रही है। एक्टिंग मेरा काम है और मुझे कोई डर नहीं है।"
'गदर 2' में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।