पंकज त्रिपाठी अभिनय से ब्रेक पर बोले- पहले बड़ी जिम्मेदारियां थीं, अब EMI नहीं भरनी
इन दिनों फिल्म 'मैं अटल हूं' खूब चर्चा में हैं। इसके जरिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सफरनामा दर्शकों के बीच आएगा, जिनकी भूमिका पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं। पिछले 3 साल में पंकज ने लगातार 15 फिल्मों में काम किया। कुछ दिनों पहले उन्होंने यह कहकर अपने प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था कि वह अभिनय से ब्रेक लेने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की।
अब दिमाग को आराम देना चाहते हैं पंकज
इंडियन एक्सप्रेस से पंकज ने कहा, "मैंने कम काम करने का फैसला किया है। मुझे अहसास हुआ कि मैं ज्यादा खा रहा हूं। इतना अभिनय नहीं करना चाहिए। आप कैसे सोचते हैं या प्रदर्शन करते हैं, इसकी एक सीमा होती है।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी शारीरिक स्थिति नहीं बदल सकता, इसलिए 10 प्रोजेक्ट करने के बजाय बेहतर होगा कि मैं केवल 3 प्रोजेक्ट करूं। ऐसे मेरी रचनात्मक प्रक्रिया और दिमाग को थोड़ा आराम मिलेगा। लिहाजा मैं बेहतर काम कर सकूंगा।"
'स्त्री 2' के सेट पर भी 'अटल' के किरदार में थे पंकज
पंकज ने कहा, "मैं अटल हूं के तुरंत बाद जब 'स्त्री 2' की शूटिंग के लिए गया तो निर्देशक अमर कौशिक मेरे कान में आकर फुसफसाए कि अटल जी लग रहे हैं। मैं इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के किरदार में था ही नहीं।" पंकज बोले, "मैंने उनसे कहा अब मैं क्या करूं, मैंने कल रात ही दिल्ली में फिल्म पूरी की है। फिर उन्होंने मुझे एक दिन की छुट्टी दी और मुझे 'स्त्री' देखने व आराम करने के लिए कहा।"
अब परिवार के साथ सुकून से रहना चाहते हैं पकज
पंकज ने बातचीत में आगे बताया, "मुझे एहसास हुआ कि यह अच्छा नहीं है। रात भर एक सेट से दूसरे सेट पर जाना, मेरे किरदार मुझ पर हावी हो रहे थे। मुझे 30 दिन का अंतराल चाहिए। 10 दिन मैं जो कर रहा था, उससे छुटकारा पाने के लिए। 10 दिन आराम करने और परिवार के साथ रहने के लिए और आखिरी 10 दिन अगली भूमिका के लिए तैयारी करने के लिए। यह अब मेरे लिए बहुत जरूरी है।"
अब पैसों के पीछे नहीं भागना- पंकज
पंकज अब करियर के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, जहां वह अपनी पसंद के मुताबिक काम कर सकते हैं और इनकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "यह कहना सौभाग्य की बात है कि अब मैं पैसे के पीछे नहीं भाग रहा हूं। पहले बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं, इसलिए मैं काम करता था ताकि पैसा आ सके। अब EMI लगभग खत्म हो गई हैं। पैसों के जीवन में बड़ी भूमिका नहीं है, ये बात कहने के लिए भी पैसे चाहिए।"
19 जनवरी को पर्दे पर आएगी 'मैं अटल हूं'
बेहद लोकप्रिय भारतीय नेताओं में शुमार अटल की जिंदगी का अनोखा पहलू 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दिखने वाला है। चर्चा है कि 'मैं अटल हूं' देखते वक्त सेंसर बोर्ड के सदस्यों की आंखें नम हो गईं। इसमें एक बहुत भावुक प्रेम कहानी भी दिखेगी।