
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब होगी रिलीज
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं।
इस फिल्म में अभिनेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं।
यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार है।
अब इस बीच 'मैं अटल हू' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
मैं अटल हूं
रवि जाधव ने किया है फिल्म का निर्देशन
'मैं अटल हूं' 2 घंटे, 19 मिनट और 29 सेकेंड लंबी होगी।
इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी उन्होंने ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखी है। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली इस फिल्म के निर्माता है।
'मैं अटल हूं' में पंकज के साथ पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Xclusiv… ‘MAIN ATAL HOON’ RUN TIME… #MainAtalHoon certified ‘UA’ by #CBFC on 16 Jan 2024. Duration: 139.29 min:sec [2 hours, 19 min, 29 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2024
⭐ Theatrical release date: 19 Jan 2024.#PankajTripathi pic.twitter.com/bQ2jSNCLdf