Page Loader
पंकज त्रिपाठी बोले- मेरे लिए सब बराबर, घबराया तो मैं बच्चन साहब के सामने भी नहीं
पंकज त्रिपाठी ने की अपने सफरनामा पर बात

पंकज त्रिपाठी बोले- मेरे लिए सब बराबर, घबराया तो मैं बच्चन साहब के सामने भी नहीं

May 29, 2025
07:14 pm

क्या है खबर?

अभिनेता पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने थिएटर से फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और यहां भी अपनी खूब धाक जमाई। हालांकि, दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाना और फिल्मी दुनिया में खास मुकाम हासिल करने के लिए पंकज ने पापड़ खूब बेले। आज अभिनेता को किसी परिचय की जरूरत नही है। हालांकि, कुछ सालों पहले तक स्थिति बिल्कुल अलग थी। हाल ही में उन्होंने अपने सफर पर खुलकर बात की।

कामयाबी

पंकज के सिर नहीं चढ़ती सफलता

अममून सफलता इंसान के दिमाग पर चढ़ ही जाती है। NBT ने हालिया बातचीत में उनसे जब इस बारे में पूछा तो वह बोले, "मैं तो चाहता हूं कि कुछ बदलाव आए, लेकिन नहीं आ पा रहा है। पता नहीं क्या दिक्कत है। कुछ तो होना चाहिए यार कि लगे कि मैं सफल हूं। ये मेरे दिमाग में तो होना चाहिए। मैं तो चाहता हूं कि दिमाग पर सफलता हावी हो। थोड़ा तो आना चाहिए ना, कोई केमिकल लोचा है।"

जरूरत

आमदनी के लिए एक्टिंग करते हैं पंकज

पंकज काम में ज्यादा व्यस्तता पसंद नहीं करते। वह बोले, "हम एक्टिंग के लिए नहीं जी रहे। हमें जीवन जीना है और वो जीवन ठीक-ठाक चले, उसके लिए एक्टिंग करते हैं। वो जुनून है, जिससे थोड़ी आदमनी हो जाए और परिवार की मूलभूत जरूरतें पूरी हो जाएं। हम कई बार यह बात नहीं समझ नहीं पाते। काम के पीछे बहुत ज्यादा भागने लगते हैं। जैसे मैं खुद अपना संतुलन खो चुका था। अब मैं उसको ठीक करने में जुटा हूं।"

छवि

"वो तो किस्मत अच्छी थी, जाे मैंने दाढ़ी कटा ली"

पंकज ने यह भी बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें उनके साधारण बैकग्राउंड की वजह से कोई ढंग का रोल ही नहीं मिलता था। वह बोले, "हम बिहार से थे तो कास्टिंग के समय पानवाला, दूधवाला, दरबान, गुंडा, ऐसे ही किरदारों के लिए हमें बुलाया जाता था। यह तो किस्मत अच्छी थी कि मैंने एक दिन दाढ़ी कटाई और कास्टिंग वालों को मेरा दूसरा चेहरा दिखा। फिर फिल्म 'मसान' के बाद उनकी सोच काफी बदली।"

बकेब

कहीं नहीं गए अनुराग- पंकज

इन दिनों बॉलीवुड के खराब माहौल पर खूब बयानबाजी हो रही है। पंकज के करीबी फिल्मकार अनुराग कश्यप तक इसके चलते बॉलीवुड छोड़ने की बात कह चुके हैं। इस पर पंकज कहते हैं, "अनुराग कहीं नहीं गए हैं। उनकी 2-3 फिल्में बनी हुई हैं। वो कहानी लिख रहे हैं, बना रहे हैं। कहीं किसी मन:स्थिति में वो ऐसा बोल गए होंगे या कई बार बिन बोले भी खबरें आ जाती हैं।"

अनुभव

कलाकार को बस कलाकार मानते हैं पंकज

जब पंकज से पूछा गया कि क्या वह किसी बड़े अभिनेता संग काम करते वक्त घबराए हैं? इस पर वह बोले, "कभी नहीं। जब मैं बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) से भी मिला तो भी नहीं घबराया। मैं देख रहा था कि अच्छा यही हैं बच्चन साहब। उसी तरह जब रजनीकांत जी से मिला तो सोच रहा था कि एक अभिनेता दंतकथा कैसे बन जाता है। अभिनय करने वाला कोई भी कलाकार मुझे कलाकार ही लगता है। बड़ा या छोटा नहीं।"

जानकारी

'क्रिमिनल जस्टिस 4' को लेकर चर्चा में हैं पंकज

पंकज 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। वह इस चर्चित वेब सीरीज में वकील माधव मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। पिछले 6 साल में 4 बार यह भूमिका निभा चुके पंकज के मुताबकि यह किरदार उनका हमसाया बन चुका है।