
पंकज त्रिपाठी की झोली में 'OMG 2' के बाद कई फिल्में, बोले- बरसों किया इसका इंतजार
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर हैं।
इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आने वाली अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके बाद भी अभिनेता की झोली में कई सारी फिल्में हैं और वह काफी समय तक व्यस्त ही रहने वाले हैं।
इस बारे में अभिनेता का कहना है कि उन्हें यह अच्छा लग रहा है क्योंकि उन्होंने इसके लिए बरसों इंतजार किया है।
विस्तार
वर्षों तक किया था इंतजार- त्रिपाठी
जूम के साथ बातचीत में त्रिपाठी ने कहा, "मैं बैक-टू-बैक फिल्में कर रहा हूं। यह थका देने वाला है, लेकिन संतुष्टिदायक है। मैंने अपने करियर में इसका वर्षों इंतजार किया है। अब जब यह हो रहा है तो मैं शिकायत नहीं करूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैंने अभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक पूरी की है। मैं एक विद्वान बुद्धिमान नेता की भूमिका निभाने का अनुभव बता नहीं सकता। आपको अटल जी के किरदार में मुझे देखकर गर्व होगा।"
बयान
अब 'स्त्री 2' की तैयारी में जुट जाएंगे अभिनेता
त्रिपाठी ने बताया कि 'ओह माय गॉड 2' के बाद उनके पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है।
उन्होंने कहा, "अब इसके बाद मैं स्त्री की अगली किस्त की शूटिंग में व्यस्त हो जाऊंगा, जो एक अलग दुनिया की तरह है। वास्तविक जीवन के गंभीर विषय से स्त्री जैसे हल्के विषय की ओर बढ़ना भी जरूरी है।"
उन्होंने कहा, "स्त्री फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म मजेदार थी और ऐसे में इस बार हमें मजा दोगुना होने की उम्मीद है।"
बयान
कैसे किरदार निभाने में आता है मजा
त्रिपाठी से जब सवाल किया गया कि उन्हें अटल जी जैसी गंभीर भूमिका या 'स्त्री' जैसी हल्की भूमिका निभाना पसंद है तो उन्होंने दोनों को ही कठिन बताया।
उन्होंने कहा, "यह एक मिथक है कि गंभीर फिल्में अधिक चुनौतीपूर्ण होती हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी करना उससे ज्यादा कठिन नहीं है तो उतना ही कठिन जरूर है। कॉमेडी के मामले में अभिनेता को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि वह जो बना रहा है उस पर आखिरकार दर्शक हंसेंगे या नहीं।"
विस्तार
'ओह माय गॉड 2' को लेकर कही यह बात
त्रिपाठी ने 'ओह माय गॉड 2' को लेकर कहा कि फिल्म के बारे में लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं और बोल रहे हैं, लेकिन सच्चाई फिल्म रिलीज होने के बाद सामने आएगी।
बता दें कि 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से सेंसर बोर्ड सवालों के घेरे में और '72 हूरें' के बाद उन्हें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जवाब देना पड़ा था।
सेंसर बोर्ड 'OMG 2' को लेकर सतर्कता बरत रहा है। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों का हिस्सा हैं त्रिपाठी
'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त को सनी देओल की 'गदर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
'ओह माय गॉड 2' में अक्षय और त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम और अरुण गोविल भी नजर आने वाले हैं।
त्रिपाठी रवि जाधव की 'मैं अटल हूं' का भी हिस्सा हैं, जो इस साल के आखिर में रिलीज होगी।
इसके अलावा वह 'फुकरे 3' में नजर आएंगे, जो भी साल के आखिर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।