Page Loader
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का पहला गाना जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर
'मैं अटल हूं' का पहला गाना 'देश पहले' आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pankajtripathi)

पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का पहला गाना जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर

Dec 25, 2023
01:58 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। 20 दिसंबर को 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें पंकज की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी। अब 'मै अटल हूं' का पहला गाना 'देश पहले' रिलीज हो चुका है।

देश पहले 

मनोज मुंतशिर ने लिखे गाने के बोल

'मैं अटल हूं' के पहले गाने 'देश पहले' को जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज दी है। इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। पंकज ने सोशल मीडिया पर गाना साझा कर लिखा, 'दुनिया का सारे सुख पीछे, मेरा देश पहले।' उनकी यह फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी। 'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'मैं अटल हूं' का पहला गाना 'देश पहले' रिलीज