'कालीन भैय्या' ने समुद्र किनारे खरीदा बंगला, पहले टीन के घर में गुजार चुके हैं दिन
क्या है खबर?
अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी हर फिल्म में अभिनय से लगातार दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं।
हाल ही में पंकज ने मुंबई में सी-फेसिंग वाला नया घर खरीदा है।
पंकज के नया घर खरीदने पर लगातार फैन्स और उनके दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।
हालांकि, पंकज का कहना है कि उनके लिए घर या कार खरीदने से ज्यादा महत्वपूर्ण दूसरों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
बयान
फिल्ममेकर अविनाश ने शेयर किया पोस्ट
फिल्ममेकर अविनाश दास ने गृह प्रवेश की पूजा की एक फोटो शेयर की है। अविनाश ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, 'नया घर मुबारक हो। आगे आप ढेर सारा घर खरीदते रहें और हम गरीबों में बांटते रहें।'
फेसबुक पोस्ट
परिवार के साथ गृह प्रवेश पूजा करते पंकज
बयान
मुंबई में अच्छा घर खरीदने का था सपना
मुंबई मिरर से बातचीत में पंकज ने कहा था, "मुझे बहुत खुशी होगी अगर मेरी जर्नी लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। यह मेरे लिए बंगला या गाड़ी खरीदने से भी ज्यादा महत्तवपूर्ण है।"
वहीं, अपने नए घर के बारे में बातचीत करते हुए पंकज ने पहले कहा था, "मेरा सपना था कि मैं बहुत पैसे कमाऊं, ताकि मुंबई में अपना खुद का अच्छा घर खरीद सकूं।"
बयान
पंकज चाहते थे उनके माता-पिता देखें नया घर
पंकज ने यह भी कहा कि वह चाहते थे कि उनके पैरेंट्स उनके नए घर को देखने आएं, लेकिन उन लोगों ने अपना टिकट कैंसिल कर दिया। पंकज ने बताया था कि उनके पिता की उम्र 94 साल है और वह बीमार हैं।
पुराना घर
आज भी पंकज नहीं भूले पटना का टीन वाला घर
बता दें पंकज एक ऐसे अभिनेता हैं जो इंडस्ट्री में इतनी सफलता पाने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।
एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया था, "आज मेरे और मेरी पत्नी के पास सपनों का घर है। लेकिन मैं पटना में अपने टीन की छत वाले एक कमरे को नहीं भूल पाया हूं। एक रात बारिश और हवा इतनी तेज थी कि टीन की एक चादर उड़ गई और मैं नंगे आसमान की ओर देख रहा था।"
बयान
गृह प्रवेश के समय भावुक हो गई थी पत्नी
पंकज ने बताया कि घर में प्रवेश के समय उनकी पत्नी भावुक हो गईं थीं। पंकज ने कहा, "यह हमारे सपनों का घर है। समुद्र के किनारे प्यारा सा घर। आखिरकार मैंने मड आइलैंड में घर खरीद लिया है।"
फिल्में
इन प्रोजेक्ट्स में आने वाले हैं नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो पंकज इस समय कबीर खान की '83' में नज़र आने वाले हैं।
पंकज, फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह का रोल निभाते नज़र आएंगे।
इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था।
इसके अलावा पंकज, गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी नजर आने वाले हैं।
पंकज, वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स 2' में भी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।