'पंड्या स्टोर' फेम सृष्टि माहेश्वरी बनीं मां, बेटी को दिया जन्म
क्या है खबर?
टीवी शो 'पंड्या स्टोर' से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री सृष्टि माहेश्वरी मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है।
सृष्टि ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने पति करण वैद्य और बेटी के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।
ईटाइम्स को सृष्टि ने बताया, "मैं मां बन गई हूं। जब मैंने अपनी बेटी को देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।"
सृष्टि
सृष्टि माहेश्वरी ने करण वैद्य से 2022 में की थी शादी
श्रृष्टि ने 19 जून, 2022 को जयपुर में इंजीनियर करण वैद्य के साथ सात फेरे लिए थे।
इस जोड़ी ने साल 2020 में फरवरी महीने में सगाई की थी। इनकी शादी भी अप्रैल 2020 में होनी थी, लेकिन महामारी की वजह से दोनों ने अपनी शादी की तारीख तारीख को आगे बढ़ा दिया था।
श्रृष्टि को पिछली बार 'पंड्या स्टोर' में देखा गया था। इसके अलावा वह 'दिव्य दृष्टि' और 'थपकी प्यार की' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं।