जितेंद्र कुमार की 'पंचायत 4' का ट्रेलर जारी, नई रिलीज तारीख का भी हुआ ऐलान
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' के चौथे सीजन का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो यह सीरीज 2 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन दर्शकों के उत्साह को देखते हुए अब निर्माताओं ने इसे कुछ जल्दी पेश करने का इंतजाम कर दिया है। दरअसल, 'पंचायत 4' की नई रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है। इतना ही नहीं, 'पंचायत 4' का ट्रेलर भी सामने आ गया है।
पंचायत
ट्रेलर में दिखाया गया चुनावी माहौल
अब 'पंचायत 4' का प्रीमियर 24 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। निर्माताओं ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'शुरू हो चुका है चुनाव। मंजू देवी या क्रांति देवी, किसका होगा चयन।' 'पंचायत 4' के ट्रेलर में फुलेरा गांव में प्रधानी के चुनाव का माहौल दिखाया गया है। 'पंचायत' का पहला सीजन अप्रैल, 2020 में आया था, वहीं इसके दूसरा सीजन ने अप्रैल, 2022 में दस्तक दी थी। 'पंचायत' का तीसरा सीजन 28 मई, 2024 को रिलीज हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
shuru ho chuka hai election🗳 Manju Devi ya Kranti Devi, kiski hogi selection 👀
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 11, 2025
#PanchayatOnPrime, New Season, June 24@TheViralFever @StephenPoppins #ChandanKumar @Akshatspyro @uncle_sherry @vijaykoshy@Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 @malikfeb @chandanroy77… pic.twitter.com/dflHA71wbe
पंचायत 4
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'पंचायत 4' में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। ये सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों को दोहराते हुए दिखाई देंगे। नए सीजन में कुछ नए कलाकार भी शामिल होंगे। 'पंचायत' की कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक सुदूर गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करता है।