Page Loader
'पंचायत 4' की 'क्रांति देवी' को मिल रहीं गालियां, कोई कोस रहा; कोई दे रहा बद्दुआ
सुनीता रजवार को 'पंचायत 4' के लिए मिल रहीं गालियां

'पंचायत 4' की 'क्रांति देवी' को मिल रहीं गालियां, कोई कोस रहा; कोई दे रहा बद्दुआ

Jul 12, 2025
06:12 pm

क्या है खबर?

जब से 'पंचायत' का चौथा सीजन रिलीज हुआ है, यह सुर्खियों में है। भले ही इस सीजन की कहानी दर्शकों को उतनी रास नहीं आई, लेकिन कलाकार और उनके किरदार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री सुनीता रजवार, जो इस सीरीज में क्रांति देवी की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही लूट चुकी हैं। 'पंचायत 4' का एक सीन सुनीता के लिए जी का जंजाल बन चुका है। लोग उन्हें खूब गालियां दे रहे हैं।

सीन

इस सीन के चक्कर में गालियां सुन रहीं सुनीता

सुनीता का 'पंचायत 4' में चुनाव प्रचार के दौरान का एक सीन है, जहां वह विकास की पत्नी खुशबू को भला-बुरा कहती हैं और उनका नाम प्रहलाद चा के साथ जोड़ती हैं, जिन्हें वो पिता समान मानती हैं। इसी सीन ने हर किसी का मन क्रांति देवी के प्रति गुस्से से भर दिया। सुनीता इस पर बोलीं, "मुझे लोग बहुत बुरी-बुरी गालियां दे रहे हैं, कह रहे हैं कि आप गर्भवती खुशबू पर ऐसा भद्दा कमेंट कैसे कर सकती हैं?"

टिप्पणी

लोग मुझे कोस रहे हैं- सुनीता

सुनीता बोलीं, "मैं नकारात्मक टिप्पणियों के बावजूद संतुष्ट हूं, क्योंकि मुझे इस बात का यकीन हो गया है कि मैंने अपना किरदार अच्छे से निभाया है। कोई कोस रहा है और कोई बद्दुआ दे रहा है। एक तरफ वो मुझे शो में प्रधान बनने के लिए बधाई दे रहे हैं और दूसरी तरफ उस कमेंट के लिए मुझे कोस रहे हैं। मेरा इंस्टाग्राम इनबॉक्स गालियों से भरा पड़ा है, लेकिन इससे मेरे किरदार को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है।"

हैरानी

"लोग कैसे एक शो में डूब जाते हैं"

सुनीता ने बताया कि उन्होंने कइयों को पलटकर जवाब भी दिया है। उन्हें ऐसी नफरत इस सीरीज में पहली बार मिली, जो उनके लिए बड़ी हैरानी वाली बात है। उन्होंने बताया, "मैं और मेरे पति तो मैसेज पढ़कर हंस रहे थे और सोच रहे थे कि कितने मासूम लोग हैं, जो इस शो से इतना जुड़े हुए हैं, ये जानने के बावजूद कि वो सबकुछ काल्पनिक है। ऐसी बातें मेरे लिए मेडल हैं। इन्हीं से तो मेरा भरोसा बढ़ा है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वो सीन

पंचायत

कब आएगा 'पंचायत' का 5वां सीजन?

अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ ही दिन पहले 'पंचायत 5' का ऐलान किया था। नया सीजन साल 2026 में आएगा। 'पंचायत 5' में जहां एक तरफ विनोद उपप्रधान बनने की पूरी कोशिश करता दिखाई देगा, वहीं प्रहलाद विधायकी का चुनाव लड़ते नजर आएंगे। साल 2018 में अपने पहले सीजन के बाद से ही 'पंचायत' लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों से एक गहरा जुड़ाव बना रही है।