
'पंचायत' ने रचा इतिहास, WAVES 2025 में शामिल होने वाली पहली वेब सीरीज बनी
क्या है खबर?
अभिनेता जितेंद्र कुमार और अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक 'पंचायत' के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।
कुछ दिन पहले ही निर्माताओं ने 'पंचायत' के चौथे सीजन का ऐलान किया था, वहीं अब 'पंचायत' ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, यह पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) में शामिल होने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है।
इतिहास
तीसरे दिन होगा कार्यक्रम
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, वेब सीरीज 'पंचायत' को WAVES 2025 में शामिल कर लिया गया है। 'मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग' नाम के इस सेशन में सीरीज के बारे में खास बात की जाएगी।
इसका मकसद शो में दिखाई गई देसी और जमीनी कहानियों को सम्मान देता है। यह कार्यक्रम WAVES 2025 के तीसरे दिन यानी 3 मई को होगा।
इस कार्यक्रम में 'पंचायत' से जुड़े सभी सितारे शामिल होंगे और यह सभी के लिए बड़ा मौका है।
कहानी
फुलेरा गांव की कहानी है 'पंचायत'
वेब सीरीज 'पंचायत' जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे दिग्गज सितारों से सजी है। ये सभी कलाकार चौथे सीजन में भी नजर आएंगे। नए सीजन में कुछ नए कलाकार भी शामिल होंगे।
'पंचायत' की कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक सुदूर गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करता है।