'दृश्यम' फ्रैंचाइजी हॉलीवुड में मचाएगी धमाल, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में बनेगी फिल्म
क्या है खबर?
'दृश्यम' एक ऐसी फ्रैंचाइजी है, जिसने मलयालम से लेकर हिंदी बॉक्स ऑफिस तक पर धमाल मचाया है।
मोहनलाल और अजय देवगन अभिनीत फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सभी के दिलों में खास जगह बनाई है। 'दृश्यम 2' की रिलीज के बाद से दर्शक इसके तीसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं।
जहां तीसरे भाग की अभी कोई जानकारी नहीं आई है, वहीं खबर आ रही है कि अजय की फिल्म अंतरराष्ट्रीय बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
खुशखबरी
हॉलीवुड बाजार में धमाल मचाएगी 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी
अजय के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है कि अभिनेता की सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक 'दृश्यम' अब हॉलीवुड में भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
खबर आ रही है कि 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के निर्माता पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने सभी गैर-भारतीय भाषाओं में 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के मलयालम संस्करण के रीमेक अधिकार खरीद लिए हैं।
ऐसे में अब इस फिल्म को कई भाषाओं में बनाया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज भी किया जाएगा।
पुष्टी
ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म
मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े लेखक श्रीधर पिल्लई अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की पुष्टी की है।
उन्होंने लिखा, 'पैनरोमा स्टूडियोज 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी को हॉलीवुड ले जाने के लिए तैयार है। भारत और चीन के बाजारों में भारी सफलता हासिल करने के बाद निर्माता कुमार मंगत पाठक और पैनोरमा स्टूडियोज ने हॉलीवुड में 'दृश्यम' बनाने के लिए गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और जोट फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है।'
यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।
तैयारी
निर्माण में कोरियाई और अंग्रेजी संस्करण
पिल्लई ने अपने पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि पैनोरमा स्टूडियोज ने मूल निर्माता आशीर्वाद सिनेमाज से मलयामल फिल्म के अंतरराष्ट्रीय रीमेक अधिकार भी लिए हैं।
यहां तक कि 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी के कोरियाई और अंग्रेजी संस्करण का निर्माण चल रहा है। इतना ही नहीं, बाकी भाषाओं में भी फिल्म का निर्माण करने की तैयारी जोरों पर है।
बता दें, मलयालम फिल्म के रीमेक ने हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, सिंहली और चीनी सहित विभिन्न भाषाओं में सफल प्रदर्शन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
#PanoramaStudios takes the #Drishyam Franchise to #Hollywood!
— Sreedhar Pillai (@sri50) February 29, 2024
The cult franchise #Drishyam is all set to go global after garnering massive success in the India and China markets. Producers Kumar Mangat Pathak and Panorama Studios have joined hands with Gulfstream Pictures and… pic.twitter.com/7Kj2Ui1GSX
कारोबार
'दृश्यम 2' की कमाई ने सबको किया हैरान
'दृश्यम' फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, इशिता दत्ता और श्रिया सरन जैसे कलाकार हैं। फिल्म में सभी के अभिनय को खूब पसंद किया गया है।
'दृश्यम' की कहानी ने दर्शकों को ऐसे सस्पेंस में बांधा था कि सभी सिनेमाघरों में तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे।
'दृश्यम' ने भारत में 67.14 करोड़ रुपये कमाए थे। 'दृश्यम 2' ने 239.67 करोड़ रुपये कमाकर सभी को हैरान किया था।