पांचवें पति से तलाक लेंगी हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन, एक साल में टूटी शादी
क्या है खबर?
हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन जितनी सुर्खियां अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर बटोरती हैं, उतनी ही ज्यादा चर्चा में उनकी निजी जिंदगी रहती है।
वह अपने टूटे रिश्तों को लेकर कई बार लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी हैं और अब 54 साल की पामेला की पांचवीं शादी भी टूट गई है। उन्होंने डैन हेहर्स्ट से अलग होने का फैसला किया है, जिसके बाद उनके फैंस सकते में हैं।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
पामेला ने दी तलाक के लिए अर्जी
पामेला ने दिसंबर, 2020 में अपने बॉडीगॉर्ड रह चुके डैन हेहर्स्ट से शादी रचाई थी। यह शादी महज 13 महीने ही चली और अब दोनों अलग होने जा रहे हैं।
पिछले साल पामेला ने डैन से मिलने और शादी के बारे में कहा था कि डैन ही वह शख्स हैं, जिनके साथ वह रहना चाहती हैं, लेकिन अब दोनों का तलाक होने वाला है।
रोलिंग स्टोन की रिपोर्ट के मुताबिक, पामेला ने कनाडा में तलाक के लिए अर्जी दी है।
कारण
क्या इसलिए अलग हुए पामेला-डैन के रास्ते?
पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के दौरान दोनों बीच चीजें बद से बदतर हो गईं। पामेला को डैन के साथ रहकर पता चला कि वह उन्हें जैसा समझ रही थीं, डैन वैसे नहीं निकले। वह उनसे साथ वैसा व्यवहार नहीं कर रहे थे, जैसा पामेला चाहती थीं।
पामेला और डैन का प्यार कोरोना लॉकडाउन के दौरान परवान चढ़ा था। पामेला ने क्रिसमस की शाम उनसे शादी की थी। यह शादी कनाडा के वैंकूवर आइलैंड पर हुई थी।
शुरुआत
1995 में ड्रमर टॉमी से की थी पामेला ने पहली शादी
पामेला के पहले पति मोटली क्रू के ड्रमर टॉमी ली थे। 1995 में ड्रमर टॉमी ली को जानने के महज चार दिन बाद ही पामेला ने उनसे शादी कर ली थी।
टॉमी और पामेला को इस शादी से दो बेटे हुए। पामेला ने टॉमी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
पामेला के साथ मारपीट के चलते उन्हें छह महीने के लिए जेल की सजा भी सुनाई गई थी। 1998 में यह शादी टूट गई थी।
अन्य रिश्ते
पामेला के दूसरे नाकाम रिश्ते
टॉमी ली से तलाक लेने के बाद पामेला ने 2006 में ऐ किड रॉक से शादी की और एक साल बाद 2007 में उनसे भी तलाक ले लिया।
अक्टूबर, 2007 में उन्होंने प्रोड्यूसर रिक सॉलोमोन के साथ अपना घर बसाया था और फरवरी 2008 में पामेला ने इस शादी को रद्द करने की दरख्वास्त कोर्ट से की थी।
2020 में पामेला ने निर्माता जॉन पीटर्स से शादी की थी, जिनसे वह महज 12 दिन बाद अलग हो गईं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पामेला 'बिग बॉस 4' का हिस्सा भी रही हैं, इसलिए भाारत में भी उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है। वह अब तक की 'बिग बॉस' की सबसे महंगी प्रतियोगियों में से एक हैं। पामेला टीवी सीरीज 'होम इम्प्रूवमेंट', 'बेवॉच' और 'VIP' के लिए मशहूर हैं।