Page Loader
रैपर किंग की बहन बनने को तैयार पलक तिवारी, वेब सीरीज के लिए मिलाया हाथ
रैपर किंग की बहन बनने को तैयार पलक तिवारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@palaktiwarii)

रैपर किंग की बहन बनने को तैयार पलक तिवारी, वेब सीरीज के लिए मिलाया हाथ

Feb 26, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी ने साल 2021 में आई वेब सीरीज 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (2023) में नजर आई थीं। अब पलक ने पहली बार रैपर किंग से हाथ मिलाया है। दोनों जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इसके साथ पलक और किंग के किरदार से भी पर्दा उठ गया है।

रिपोर्ट

9 भागों में रिलीज होगी सीरीज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रैपर किंग और पलक जल्द ही एक दिलचस्प वेब सीरीज में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इसमें किंग एक प्रेमी की भूमिका नहीं, बल्कि पलक के भाई के किरदार में दिखाई देंगे। यह सीरीज 9 भागों में रिलीज होगी। बहलहाल, अभी तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि किंग को 'घुमशुदा', 'तू आके देखले', 'ऊप्स' और 'मान मेरी जान' के लिए जाना जाता है।

नई फिल्म

फिल्म 'द भूतनी' में भी नजर आएंगी पलक 

पलक के पास संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' भी है। फिल्म में उनकी जोड़ी सनी सिंह के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इसमें मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। सिद्धांत सचदेव इस फिल्म के निर्देशक हैं। संजय ने इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट के साथ किया है। संजय की पत्नी मानयता दत्त फिल्म की सह-निर्माता हैं।