Page Loader
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना संग अपने रिश्ते लगाई मुहर, बोले- उनकी उपलब्धियों पर गर्व है
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना संग अपने रिश्ते लगाई मुहर

पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना संग अपने रिश्ते लगाई मुहर, बोले- उनकी उपलब्धियों पर गर्व है

Nov 29, 2024
02:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह पिछले 5 साल से अधिक समय से जानी-मानी क्रिकेटर स्मृति मंधाना को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और इस साल जुलाई में पलाश ने इंस्टाग्राम प एक तस्वीर साझा कर मंधाना के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। अब पलाश ने पहली बार मंधाना संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।

स्मृति

पलाश ने कही ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पलाश ने कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस होता है, क्योंकि मैं स्मृति का साथी हूं। हां हा, अब तक उसका बॉयफ्रेंड हूं। मुझे मंधाना का बॉयफ्रेंड होने पर "गर्व" है। मुझे उसकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है, लेकिन मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करता हूं। यह वह समय है जब मुझे जितना हो सके उतना काम करना चाहिए। हालांकि, लोगों को इन दिनों मेरी जिंदगी में बहुत रुचि है।"

बयान

पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं पलाश

अपने बारे में बात करते हुए पलाश ने कहा, "मैं सार्वजनिक रूप से बहुत शर्मीला हूं। लोग इस पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, लेकिन जब भी मैं कार्यक्रमों के दौरान पोज देता हूं, तो मुझे बहुत शर्म आती है।" बता दें कि पलाश जानी-मानी गायिका पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं, जिन्हें 'नैयो लगदा', 'कौन तुझे', 'प्रेम रतन धन पायो', 'चाहूं मैं या ना', 'तेरी मेरी कहानी' जैसे अन्य गानों के लिए जाना जाता है।