पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' भारत में नहीं हो रही रिलीज, जानिए वजह
फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। यह फिल्म आज (2 अक्टूबर) भारत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में इसकी रिलीज को लेकर राजनीतिक दलों ने कड़ा एतराज जताया है। इस फिल्म की रिलीज पर भारत में बैन का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भी भारतीय फिल्मों की रिलीज की इजाजत नहीं है। फिल्म के वितरक ने इस खबर पर मुहर लगाई है।
रोकी गई फिल्म की स्क्रीनिंग
फिल्म के वितरण धारक नदीम मांडवीवाला ने PTI को बताया कि भारतीय मंत्रालय ने 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' की रिलीज के खिलाफ अदालत से आदेश प्राप्त किया है, इसलिए अब फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। मांडवीवाला ने कहा, "दुर्भाग्य से फिल्म की रिलीज एक बार फिर रोक दी गई है और जब तक अदालत अपना फैसला नहीं सुना देती, तब तक कोई कुछ नहीं कर सकता। बाद में यह फिल्म भारत में जरूर रिलीज होगी।"
2022 में पाकिस्तान में रिलीज हुई थी 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट'
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को 13 अक्टूबर, 2022 को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों को भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म में फवाद की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ बनी है। इस फिल्म का निर्देशन बिलाल लाशारी ने किया है। फवाद और माहिरा के अलावा 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' में हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक और फारिस शफी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं।