पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने किया 'RRR' के सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' पर डांस, वीडियो वायरल
पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एसएस राजामौली के निर्देशक में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ एक युवा लड़का भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हानिया आमिर ने अपने डांस से डांस फ्लोर तोड़ दिया।'
हानिया ने किया कई धारावाहिक में काम
हानिया ने फिल्म 'जानन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया, जिसमें 'मेरे हमसफर', 'अन्ना' और 'दिल रूबा' शामिल हैं। मौजूदा वक्त में वह 'मुझे प्यार हुआ था' में नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, 'RRR' की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई इतिहास रचे हैं। बीते दिनों 'RRR' ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते और इस गाने को ऑस्कर की फाइनल लिस्ट में जगह मिल चुकी है।