अनुच्छेद 370 हटने से पहले भी इन बॉलीवुड फिल्मों को बैन कर चुका है पाकिस्तान
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 (Article 370) हटाए जाने के सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को खत्म कर दिया है। इसके अलावा उसने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर रोक लगाई है। इससे पहले भी पाकिस्तान अपने देश में कई भारतीय फिल्मों को दिखाने से मना कर चुका है।
पैडमैन
हाल ही में 'पैडमैन' को बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यूज का नेशनल अवॉर्ड मिला है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में महिलाओं को पीरियड्स के समय होने वाली समस्याओं को दर्शाया गया है। पाकिस्तान की फेड्रल सेंसर बोर्ड ने तर्क दिया था, 'यह फिल्म उनकी सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है।' उल्लेखनीय है कि आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय संग राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने काम किया था।
चेन्नई एक्सप्रेस
रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की भी स्क्रीनिंग पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी। इस फिल्म को बैन करने का कोई संंवेदनशील कारण नहीं था। दरअसल, इसी दिन पाकिस्तान की चार बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही थीं। इसी वजह से इसकी स्क्रीनिंग पाकिस्तान ने रोक दी थी। वहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 400 करोड़ रुपये के क्लब मेें एंट्री मारी थी।
डर्टी पिक्चर
साउथ एक्ट्रेस सिल्क सिरेन सिल्क स्मिता पर बनी फिल्म 'डर्टी पिक्चर' को भी पाकिस्तान में बैन किया गया था। फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में थीं। भारत में A सर्टिफिकेट देकर 'डर्टी पिक्चर' रिलीज़ किया गया था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे वल्गर और बोल्ड फिल्म बताकर पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। मालूम हो कि इस फिल्म में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी लीड रोल्स में थे।
दंगल
अभिनेता आमिर खान स्टारर सुपरिहट फिल्म 'दंगल' को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। दरअसल, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को फिल्म में दो सीन से आपत्ति थी जिनमें राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्र गान के कट की मांग की थी। फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान ने इसका अनुपालन नहीं किया जिसके बाद फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई। साल 2016 में आई फिल्म की कहानी महावीर सिंह फोगाट की बेटियां गीता फोगाट और बबीता फोगाट पर बेस्ड थी।
भाग मिल्खा भाग
मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' की रिलीज़ पर भी पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने यह कहकर फिल्म पर बैन लगाया था कि इससे पाकिस्तान में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था। फरहान के साथ फिल्म में सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, मीसा साफी और पवन मल्होत्रा अहम रोल्स में नजर आए थे।