
गोविंदा के दावों पर पहलाज निहलानी बोले- जेम्स कैमरून नहीं, मैं बना रहा था 'अवतार'
क्या है खबर?
निर्माता और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के उस दावे पर बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें हाॅलीवुड फिल्म 'अवतार' का प्रस्ताव मिला था और इसके लिए उन्हें 18 करोड़ रुपये मिले थे।
गोविंदा के साथ पहलाज ने 'इल्जाम' से लेकर 'शोला' और 'शबनम', 'आंखें' जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं।
अब गोविंदा के दावों पर पहलाज ने क्या प्रतिक्रिया दी, आइए जानते हैं।
खुलासा
"जेम्स कैमरून वाली 'अवतार' से इसका कोई लेना-देना नहीं"
ईटाइम्स से हालिया बातचीत में पहलाज से पूछा गया कि गोविंदा कह रहे हैं कि जेम्स कैमरून ने उन्हें 'अवतार' का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया?
इस पर पहलाज ने बोले, "मैंने गोविंदा के साथ 'अवतार' नाम की एक फिल्म शुरू की थी, लेकिन इसका जेम्स कैमरून की 'अवतार' से कोई संबंध नहीं था। हमने फिल्म का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा पूरा भी कर लिया था। जेम्स कैमरून ने उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं दिया।"
सुझाव
गोविंदा के कहने पर पहलाज ने 'अवतार' छोड़ बनाई 'रंगीला राजा'
पहलाज बोले, "गोविंदा ने ही मुझे 'अवतार' को छोड़कर किसी और चीज पर काम करने की सलाह दी थी। इसके बाद हमने उस पर काम बंद कर दिया। हमने आखिरकार 'रंगीला राजा' बनाई। यह एकमात्र ऐसा मौका था, जब मैंने अपनी प्रवृति के खिलाफ किया और मुझे आज भी उस फैसले पर पछतावा है। 'अवतार' की कहानी एक युवा नेता के इर्द-गिर्द थी, जिसके बैकड्रॉप में फुटबॉल का खेल भी था।"
खुलासा
गोविंदा बीमार पड़ गए और अटक गई 'अवतार'
जब पहलाज से पूछा गया कि 'अवतार' क्यों नहीं बन पाई तो उन्होंने कहा, "गोविंदा ने पहले ही 40-50 मिनट के डायलॉग वाले सीन शूट कर लिए थे। हम एक गाने की शूटिंग के बीच में थे। फिर एक सुबह, वह बीमार पड़ गए और उसके बाद कभी काम आगे नहीं बढ़ा। मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता। गोविंदा हमारे पास मौजूद सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। दुर्भाग्य से लोग उन्हें साइन करने में हिचकिचाते हैं।"
सलाह
निर्माता ने गोविंदा को दी ये सलाह
पहलाज बोले, "ऐसा 3 या 4 निर्माताओं के साथ हुआ है, जो गोविंदा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उनके अंदाज और रवैये के कारण वो पीछे हट गए।"
गोविंदा ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि इंडस्ट्री ने उनके करियर को बर्बाद करने की साजिश रची।
इस पर पहलाज ने कहा, "गोविंदा को सबसे पहले तो उन लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए, जो उन्हें सलाह दे रहे हैं। उनकी फिल्मों को कमतर आंकने की कोशिशें हुई हैं।"
जानकारी
पहलाज और गाेविंदा की आखिरी फिल्म
फिल्म 'रंगीला राजा' 2019 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था। यह फिल्म बुरी तरह पिटी थी। इस फिल्म के बाद आज तक न तो पहलाज ने कोई फिल्म नहीं बनाई और ना ही गोविंदा ने किसी फिल्म में काम किया।