मुकेश खन्ना बोले- मोदी दी पाकिस्तान पर हमला कर एक बार में सब खत्म कीजिए
क्या है खबर?
बीते मंगलवार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया है।
एक तरफ मृतकों के परिवारवालों को लेकर लोग अपनी संवेदनाएं सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कायरता से निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं।
बॉलीवुड सितारे भी पहलगाम में हुए इस हमले से काफी आक्रोश में हैं।
अब मुकेश खन्ना ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास अपील की है।
वीडियो
वीडियो में क्या बोले अभिनेता?
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में कहा, "कुछ ही घंटों पहले मैंने कल के पहलगाम के नरसंहार पर अपनी एक वीडियो डाला था। उसमें मैंने एक जगह कहा था कि ये आतंकवादी जो होते हैं। आतंकवादी होते हैं, इनकी कोई ना जाति होती है, ना धर्म होता है। वे सिर्फ पैसों के लिए काम करते हैं। फंडिंग के लिए काम करते हैं, लेकिन मैं अब अपने इस स्टेटमेंट को वापस लेना चाहूंगा।"
अहसास
अब अहसास हुआ कि धर्म की एक जात है- मुकेश
अभिनेता बोले, "दरअसल, मुझे अहसास हुआ है कि पीड़ितों के परिवारवालों ने जिन वारदातों को बताया है कि ये कैसे घटी हैंवो लोग पूछ रहे थे कि तुम कौन हो, हिंदू हो कि मुस्लिम हो और जानने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि ये मुस्लिम नहीं है तो मार दो। इसका मतलब क्या हुआ?' मैं यह बोलना चाहता हूं कि आतंकवाद जो आजकल चल रहा है हमारे देश में, उसकी एक जात है। वो एक धर्म है।"
खुशी
मुकेश ने जताई इस बात पर खुशी
मुकेश वीडियो में आगे कहते हैं, "वो धर्म, जो दूसरे धर्म के खिलाफ एक्शन ले रहा है तो ये निश्चित रूप से पाकिस्तान की तरफ से आया है। मुझे खुशी है कि अभी-अभी जो ढाई घंटे की मीटिंग में मोदी जी, अमित शाह जी ने और सब लोगों ने मिलकर ये जो एक बहुत बड़ा एक्शन लिया है, वो सीधा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। मैं उनके साथ हूं। आप जल्द से जल्द बस सख्त कदम उठाइए।"
प्रहार
पहलगाम हमले को बताया हिंदू धर्म पर प्रहार
अभिनेता बोले, "यह बात साबित हो गई है कि ये आतंकवाद कौन फैला रहा है, कहां से फैल रहा है। यह हमारे हिंदू धर्म पर हमला है तो मोदी जी मैं यही कहूंगा कि आगे बढ़िए और पाकिस्तान के खिलाफ एक बार कड़ा एक्शन लीजिए, जिससे इस तरह के आतंकवादियों का घुसना बंद हो जाए। बहुत छोटे हैं हमसे ये। कहां हिंदुस्तान है, कहां पाकिस्तान है। मिलिट्री लेकर हमला कीजिए और एक बार में सबकुछ खत्म कर दीजिए, सबक सिखाइए।"
दुखद
पहलगाम आतंकी हमले में गई 26 निर्दोषों की जान
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां बरसाई थीं। इस खौफनाक खूनी खेल में 26 निर्दोषों की जान चली गई और कई घायल हुए।
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानी लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें चुन-चुनकर मारा। हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है और सरकार से आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है।