पद्म लक्ष्मी को मिला एमी नॉमिनेशन, 'टॉप शेफ' छोड़ने का किया था ऐलान
मशहूर मॉडल और होस्ट पद्म लक्ष्मी को उनके शो 'टॉप शेफ' के लिए एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। लक्ष्मी का यह तीसरा एमी नॉमिनेशन है। जब लक्ष्मी को यह खबर मिली तब वह इटली में थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से इस खबर को साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। बता दें, कुछ समय पहले ही लक्ष्मी ने 'टॉप शेफ' को छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने 17 सालों में शो के 19 सीजन होस्ट किए हैं।
'टॉप शेफ' को मिला नॉमिनेशन
लक्ष्मी ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं तीन नॉमिनेशन के लिए काफी उत्साहित और आभारी हूं। दिल से शुक्रिया। टॉप शेफ में अपने सफर को इन नॉमिनेशन्स के साथ खत्म करना काफी प्यारा है। एक नॉमिनेशन आउटस्टैंडिंग रिएलिटी कॉम्पटिशन और एक मेरे लिए होस्ट का है। (शायद यह मेरा साल हो।) टॉप शेफ को कास्टिंग, एडिटिंग और डायरेक्शन के लिए भी नॉमिनेशन मिला है। 'टेस्ट द नेशन' के लिए नॉमिनेशन मिलना काफी स्पेशल है।'
'टॉप शेफ' को मिला नया होस्ट
'टॉप शेफ' लोकप्रिय अमेरिकी कुकिंग रिएलिटी शो है। पद्म लक्ष्मी ने इसके 19 सीजन होस्ट किए हैं। पिछले महीने उन्होंने यह शो छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद हाल ही में पूर्व विजेता क्रिस्टेन किश को नए सीजन होस्ट करने की कमान मिली है। शो के कई स्पिन ऑफ भी हैं। इनके अलावा पद्म लक्ष्मी डॉक्युमेंट्री सीरीज 'टेस्ट द नेशन' को भी होस्ट कर रही थीं। यह एक ट्रैवल सीरीज है, जो अलग-अलग जगहों के खानपान पर आधारित है।
28 साल की उम्र में की थी सलमान रुश्दी से शादी
पद्म लक्ष्मी लोकप्रिय होस्ट होने के साथ लेखक, मॉडल, अभिनेत्री और निर्माता हैं। 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उनका जन्म सितंबर, 1970 में चेन्नई में हुआ था। उनके जन्म के 1 साल बाद ही उनके माता-पिता अलग हो गए थे और उनकी मां उन्हें लेकर न्यूयॉर्क में बस गई थीं 2004 में 28 साल की उम्र में उन्होंने 51 साल के सलमान रुश्दी से शादी की थी। हालांकि, दोनों की शादी टूट गई थी।
एमी अवॉर्ड्स 2023 में इन शोज का जलवा
एमी अवॉर्ड्स टीवी और वेब सीरीज की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से है। बुधवार को एमी अवॉर्ड्स 2023 के नॉमिनेशन्स की घोषणा की गई। लोकप्रिय वेब सीरीज 'सक्सेशन' को 27 नॉमिनेशन मिले हैं। 'द क्राउन', 'द लास्ट ऑफ अस', 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' जैसी सीरीज ने भी कई श्रेणियों में जगह बनाई। 75वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा 18 सितंबर को होगी। हालांकि, हॉलीवुड लेखकों की हड़ताल की वजह से इसके टलने की भी संभावना है।