Page Loader
'स्त्री' से लगभग 60 साल पहले बॉलीवुड को मिली थी अपनी पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म
बॉलीवुड की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में जानिए

'स्त्री' से लगभग 60 साल पहले बॉलीवुड को मिली थी अपनी पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म

Aug 16, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

लंबे समय से दर्शकों को श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का इंतजार था, जो आखिरकार 15 अगस्त को खत्म हो गया। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ऐसा भौकाल दिखाया कि यह इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस बीच आइए हम आपको बॉलीवुड की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में बताते हैं।

फिल्म

1965 में आई थी 'भूत बंगला'

बॉलीवुड को 59 साल पहले 1965 में अपनी पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म मिली थी। इसमें कई नामचीन कलाकारों ने काम किया था। काजोल की मां और अपने जमाने की मशहूरअभिनेत्री तनुजा फिल्म की हीरोइन थीं। उधर कॉमेडी किंग महमूद फिल्म के हीरो थे। सहायक कलाकारों में नाजिर हुसैन, असित सेन, हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय, नाना पालसिकर, जगदीश राय और आरडी बर्मन शामिल थे। खास बात यह है कि महमूद फिल्म के हीरो ही नहीं, बल्कि इसके निर्माता-निर्देशक और लेखक भी थे।

सफलता

काम कर गया महमूद का प्रयोग

उस जमाने में फिल्मकार जोखिम लेने या कुछ नया प्रयोग करने से कतराते थे, लेकिन महमूद ने कुछ अलग दर्शकों के लिए परोसा। पहले यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म बनने वाली थी, लेकिन बाद में इसमें कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का लगाया गया और महमूद का यह प्रयोग सफल रहा। पहले दिन फिल्म का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया। फिल्म ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ खूब हंसाया भी था।

कहानी

कुछ ऐसी थी कहानी

फिल्म शुरू होने से 50 साल पहले एक हत्या होती है। पीड़ित की पत्नी और बेटा बॉम्बे के बाहर जंगल में एक भूतिया बंगले में नहीं पाए जाते, जिसके बाद बंगले में रहने वाले उनके 3 भतीजों को अजीबो-गरीब गतिविधियों और खतरे का सामना करना पड़ता है। उनमें से 2 की रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है। इसमें सस्पेंस से लेकर मर्डर मिस्ट्री, कॉमेडी और हॉरर सब कुछ है। यह फिल्म अपने समय से काफी आगे थी।

चलन

'भूत बंगला' से शुरू हुआ हॉरर कॉमेडी का चलन

'भूत बंगला' के हिट हो जाने के बाद हिंदी सिनेमा में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन शुरू हो गया। बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की संख्या बढ़ने लगी। 'स्त्री' फ्रैंचाइजी हॉरर-कॉमेडी में पहला यूनिवर्स हो सकती है, लेकिन यह यात्रा लगभग 6 दशक पहले 'भूत बंगला' के साथ शुरू हुई थी, जो अब तक जारी है। दर्शकों को भी शुरुआत से ऐसी फिल्में भाती रही हैं। पिछली बार छोटे बजट की 'मुंज्या' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था।