Page Loader
OTT पर इस हफ्ते मिलेगा मनोरंजन का भरपूर डोज, दस्तक दे रहीं ये सीरीज और फिल्में
OTT पर इस हफ्ते देखिए ये वेब सीरीज और फिल्में

OTT पर इस हफ्ते मिलेगा मनोरंजन का भरपूर डोज, दस्तक दे रहीं ये सीरीज और फिल्में

Jul 13, 2023
11:43 pm

क्या है खबर?

अगर आपको OTT पर फिल्में देखना पसंद है तो इस हफ्ते भी आप घर बैठे कई वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं। यहां आपके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई है। सिनेमाघरों में सुस्ती के बीच आपको OTT पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलने वाला है और अगर आपको कुछ रोमांचक देखने का मन है तो आपका मजा दोगुना हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में।

#1

'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा'

काजोल के प्रशंसकों में शुमार है तो यह हफ्ता आपका शानदार बीतेगा। दरअसल, अभिनेत्री अपनी पहली वेब सीरीज 'द ट्र्रायल' लेकर आ रही हैं, जो 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह सीरीज अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जिसमे काजोल एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। काजोल के प्रशंसक खासतौर से उनकी इस सीरीज की बेसब्री से राह देख रहे हैं।

#2

'कोहरा'

रणदीप झा के निर्देशन में बनी सीरीज 'कोहरा' भी काफी चर्चा में है। यह एक NRI की मौत की जांच पर आधारित है, जिसकी मौत के रहस्य को परत-दर परत खोजा जाता है और असल हत्यारे का पता लगाया जाता है। इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड हैं। यह सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आएगी। अभिनेता बरुण सोबती इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें पिछली बार वेब सीरीज 'असुर 2' में देखा गया और खूब सराहा गया।

#3

'कॉलेज रोमांस सीजन 4'

लोकप्रिय वेब सीरीज 'कॉलेज रोमांस' का अब चौथा सीजन आ रहा है। इस बार सभी दोस्त आखिरकार एक दूसरे को अलविदा कहते दिखेंगे। क्या वे इस बदलाव या कालेज की मस्ती छोड़ जीवन के संघर्ष और सच्चाइयों का सामना करने के लिए तैयार हैं? इस सवाल का जवाब आपको सीरीज की रिलीज के बाद मिलेगा। इसमें अपूर्वा अरोड़ा, श्रेया मेहता, मनजोत सिंह, केशव साधना, गगन अरोड़ा जैसे कलाकार हैं। यह सीरीज 14 जुलाई को सोनी लिव पर आएगी।

#4

'इश्क-ए-नादां'

इस फिल्म की राह भी दर्शक बेसब्री से देख रहे हैं। यह 14 जुलाई को जियो सिनेमा पर आ रही है। इसमें नीना गुप्ता, मोहित रैना, लारा दत्ता, श्रिया पिलगांवकर, सुहैल नैय्यर और कंवलजीत सिंह अहम भूमिका में हैं। अभिषेक घोष इस फिल्म से निर्देशन में उतरे हैं। यह 3 अलग-अलग उम्र के रिश्तों की खूबसूरत कहानी कहती है, जिसकी बानगी इसके ट्रेलर में भी दिख चुकी है। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था।

जानकारी

'मिशन इम्पॉसिबल 7'

अगर आप टॉम क्रूज के प्रशंसक हैं तो उनकी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' आपका दिन बना देगी। यह जासूसी थ्रिलर फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज हुई है। फिल्म में टॉम के साथ रेबेका फर्ग्युसन और वैनेसा किर्बी अहम किरदार में हैं।