दुनिया की छठी सबसे महंगी फिल्म होगी 'मिशन इम्पॉसिबल 7', जानिए जरुरी बातें
क्या है खबर?
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज इस वक्त 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की आखिरी दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सीरीज की सातवीं फिल्म अगले साल और आठवीं फिल्म साल 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
टॉम के फैंस इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अभिनेता की पोस्ट ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
ऐसे में हम आपको फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं।
जानकारी
भारत में प्रसिद्ध हैं टॉम
स्पाई एक्शन सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल' के स्टार टॉम की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस सीरीज में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन्स दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। क्रूज को तीन प्रतिष्ठित अकेडमी अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया
'मिशन इम्पॉसिबल 7' के सेट से शेयर किया वीडियो
'मिशन इम्पॉसिबल' के सातवें पार्ट का नाम 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1' है।
अभिनेता ने 'डेड रेकनिंग पार्ट 1' में होने वाले एक्शन सीक्वेंस की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो के जरिए मेकर्स ने दर्शकों को यह दिखाने की कोशिश की है कि उन्होंने 'डेड रेकनिंग पार्ट 1' में दिखाए जाने वाले हर एक एक्शन सीन के लिए कितनी मेहनत और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
कास्ट
टॉम के अलावा नजर आएंगे ये सितारे
बता दें कि मेकर्स 'मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट 1' का ट्रेलर जारी कर चुके हैं।
इस फिल्म में टॉम एक बार फिर IMF एजेंट एथन हंट के रोल में नजर आने वाले हैं।
उनके अलावा इस फिल्म में विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, हेनरी चरनी, वैनेसा किर्बी और फ्रेडरिक श्मिट भी दिखाई देंगे।
'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की सातवीं फिल्म 14 जुलाई, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
बजट
दुनिया की छठी सबसे महंगी फिल्म है 'मिशन इम्पॉसिबल 7'
वैरायटी के मुताबिक 'मिशन इम्पॉसिबल 7' का बजट लगभग 2,400 करोड़ रुपये है। यह दुनिया की छठी सबसे महंगी फिल्म है।
पहले नंबर पर लगभग 3,100 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 4' है।
दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: एवेंजर्स की 'एज ऑफ अल्ट्रॉन' (लगभग 3,020 करोड़), 'एंडगेम' (लगभग 3,000 करोड़) और 'इन्फिनिटी वॉर' (लगभग 2,700 करोड़) है।
पांचवें स्थान पर 2,480 करोड़ में बनी 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 3' और 'जस्टिस लीग' है।
बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल है 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज
मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक छह फिल्में- 'मिशन: इम्पॉसिबल (1996)', 'मिशन: इम्पॉसिबल 2 (2000)', 'मिशन: इम्पॉसिबल III (2006)', 'मिशन: इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल (2011)', 'मिशन: इम्पॉसिबल- राेग नेशन (2015)' और 'मिशन: इम्पॉसिबल- फॉलआउट (2018)' रिलीज हो चुकी हैं।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज को तकरीबन 6,800 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था।
वहीं 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 29,600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।