ऑस्कर 2024: एमा स्टोन ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब, इन अभिनेत्रियों को छोड़ा पीछे
दुनियाभर के सिनेमा प्रशंसकों को जिस दिन का इंतजार था वह आज आ चुका है। दरअसल, ऑस्कर 2024 का रंगारंग आगाज हो चुका है। ऑस्कर के लिए नामांकन पाने वाले सितारों की सूची जारी होने के बाद से ही सभी के मन में यह जानने की उत्सुक्ता थी कि आखिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब कौन जीतेगा। अब आखिरकार विजेताओं की घोषणा हो गई है। इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर एमा स्टोन को उनकी फिल्म 'पुअर थिंग्स' के लिए मिला।
इन अभिनेत्रियों को पछाड़ जीता पुरस्कार
एमा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड जीतने के बाद ऑस्कर में भी बाजी मार ली। अभिनेत्री ने दूसरी बार ऑस्कर पुरस्कार जीता। इससे पहले वह 2017 में फिल्म 'ला ला लैंड' के लिए यह खिताब जीत चुकी हैं। इस साल एमा के साथ ऑस्कर पाने की दौड़ में एनेट बेनिंग (न्याद), लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), सैंड्रा हुलर (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल) और केरी मुलिगन (मैइस्ट्रो) शामिल थीं, लेकिन उन्होंने सबको पछाड़ यह पुरस्कार जीता।