
ऑस्कर 2024: क्रिस्टोफर नोलन की झोली में आया सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार, 'ओपेनहाइमर' से बने विजेता
क्या है खबर?
96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है। लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित इस समारोह में देश और दुनिया के तमाम सितारों ने शिरकत की है।
23 मुख्य श्रेणियों में पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों के नामों की घोषणा हो गई है।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के नाम का ऐलान भी हो चुका है।
यह पुरस्कार पिछले साल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली फिल्म 'ओपेनहाइमर' के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने जीता है।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
नोलन के नाम हुआ ऑस्कर
ऑस्कर पाने के लिए इस रेस में जोनाथन ग्लेजर (द जोन ऑफ इंटरस्ट), योरगोड लाथिमोस (पुर थिंग्स), मार्टिन स्कोरसीसी (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून) और जस्टीन ट्राइट (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल) शामिल थे, जिन्हें नोलन ने पीछे छोड़ ऑस्कर अपने नाम किया।
'ओपेनहाइमर' एक बायोग्राफी ड्रामा है, जिसमें अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी को पर्दे पर लाया गया है।
नोलन फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक चॉइस और BAFTA पुरस्कार भी जीत चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
Congratulations on your win for Best Directing, Christopher Nolan! #Oscars pic.twitter.com/sVsU31eYir
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024