
बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म तक, यहां देखिये ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्म जोकर में मुख्य भूमिका निभाने वाले वॉकीन फिनिक्स को 92वें एकैडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें पहले से ही इस अवॉर्ड का दावेदार माना जा रहा था।
अमेरिका के लॉस एंजेलेस के डॉल्बी थियेटर में हुए इस समारोह में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म और बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड साउथ कोरियाई फिल्म पैरासाइट को गया है।
आइये, जानते हैं कि किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला है।
जानकारी
समारोह में नहीं था कोई होस्ट
इस साल अकैडमी अवॉर्ड सेरेमनी में एक बदलाव देखने को मिला है। 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' कैटेगरी का नाम बदलकर इस बार 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कर दिया गया है। पिछले साल की तरह इस साल भी समारोह में कोई होस्ट नहीं है।
ऑस्कर
'जोकर' बने बेस्ट एक्टर
बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिनिक्स के साथ 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए लियोनार्डो डी कैपरियो भी नॉमिनेट थे, लेकिन बाजी फिनिक्स के हाथ लगी।
वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की बात की जाये तो यह अवॉर्ड ब्रैड पिट के हाथ लगा है। उन्हें 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए यह अवॉर्ड मिला है।
इस कैटेगरी में 'द आईरिशमैन' के लिए अल पचीनो और जो पेस्की भी नॉमिनेट थे।
ऑस्कर अवॉर्ड
रेने जेलवेगर को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर
बेस्ट एक्ट्रैस का ऑस्कर अवॉर्ड 'जूडी' फिल्म में काम के लिए रेने जेलवेगर को गया है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रैस का अवॉर्ड 'मैरिज स्टोरी' के लिए लौरा डर्न को मिला है।
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड पैरासाइट फिल्म के लिए बॉन्ग जून-हो को मिला। इस कैटेगरी में 'द आयरिशमैन' के डायरेक्टर मार्टिक स्कोरसेस, 'जोकर' के लिए टॉड फिलिप्स, '1917' के सैम मेंडेस और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए क्विंटन टैरेंटिनो नॉमिनेट थे।
ट्विटर पोस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड स्वीकार करती हुईं रेने
#Oscars Moment: Renée Zellweger wins Best Actress for her work in @JudyGarlandFilm. pic.twitter.com/ZkciWT0d2u
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
ऑस्कर अवॉर्ड
'जोकर' के खाते में गया म्यूजिक का ऑस्कर
म्यूजिक (ओरिजनल सॉन्ग) का ऑस्कर अवॉर्ड 'रॉकेटमेन' के '(आई एम गोन्ना) लव मी अगेन' को मिला।
म्यूजिक (ओरिजनल स्कोर) का अवॉर्ड 'जोकर' के खाते में गया। मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग के लिए यह अवॉर्ड बॉम्बशैल, विजुअल इफेक्ट के लिए '1917', बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड 'फोर्ड वर्सेस फरारी', बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड '1917' के लिए रोजर डिएकिन्स को, बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड '1917', बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवॉर्ड 'फोर्ड वर्सेस फरारी' के खाते में गया है।
ऑस्कर अवॉर्ड
'अमेरिकन फैक्ट्री' को डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में अवॉर्ड
'लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन (इफ यू आर ए गर्ल)' को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फीचर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। वहीं 'अमेरिकन फैक्ट्री' के खाते में डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी का अवॉर्ड गया है।
'वन्स अपोन ए टाइम इन हॉलीवुड' को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, 'द नेबर्स विंडो' को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, 'हेयर लव' को शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म, 'टॉय स्टोरी 4' को एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर मिला है।