मनोज बाजपेयी की फिल्म 'द फेबल' को मिला ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा का साथ
मनोज बाजपेयी की गिनती बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेताओं में होती है। वह कई बार पर्दे पर अपनी अदाकारी का दमखम दिखा चुके हैं। OTT पर भी उनका डंका बज चुका है। पिछले कुछ समय से वह फिल्म 'द फेबल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसे दुनियाभर के कई फिल्म महोत्सवों में सम्मान मिल चुका है। अब खबर है कि ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा उनकी इस फिल्म से जुड़ गई हैं।
फिल्म से निर्माता के रूप में जुड़ीं गुनीत
वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुनीत और उनके प्रोडक्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट के अचिन जैन, राम रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म 'द फेबल' से बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ गए हैं। यह फिल्म आगामी MAMI मुंबई फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी और यह पहला मौका होगा, जब फिल्म की स्क्रीनिंग भारत में होगी। इस साल की शुरुआत में फिल्म का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और यहां दिखाई जाने वाली यह दूसरी भारतीय फिल्म बनी थी।
फिल्म को लेकर क्या बोलीं गुनीत?
फिल्म को लेकर गुनीत ने कहा, "हम MAMI 2024 में 'द फेबल' को लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वैश्विक अपील वाली एक भारतीय फिल्म को देखना शानदार है, जो उन बाधाओं और बेड़ियों को तोड़ती है, जिनसे कई लोग बंधे हुए हैं। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली निर्देशक, राम रेड्डी की यह फिल्म जादुई रूप से पहाड़ों की नब्ज कैद करती है। यह एक अनोखी भारतीय कहानी है, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।"
फिल्म के कलाकारों की भी की तारीफ
गुनीत ने आगे कहा, "फिल्म की कहानी में मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस और तिलोत्तमा शोम ने चार चांद लगा दिए हैं। हम दुनियाभर में 'द फेबल' का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। हम सभी कल्पित कहानियों के साथ बड़े हुए हैं। अब इन्हीं दंतकथाओं को एक बार फिर देखने और सुनने का समय आ गया है।" उधर गुनीत के फिल्म का हिस्सा बनने पर निर्देशक रेड्डी ने भी खुशी और उत्साह जाहिर किया है।
2 बार ऑस्कर जीत चुकीं गुनीत
गुनीत को पिछली बार 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था। इससे पहले उन्हें डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड: एंड ऑफ स्बजेक्ट' के लिए ऑस्कर मिला था। गुनीत के काम की बात करें तो उन्होंने 'दसवेदानियां', 'वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'शाहिद', 'द लंच बॉक्स', 'मिक्की वायरस', 'मानसून शूटआउट' और 'हरामखोर' जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। खास बात यह है कि इनमें से कई फिल्में अतंरराष्ट्रीय फिल्म समारोंहों में वाहवाही लूट चुकी हैं।