ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म 'ए कम्प्लीट अननोन' भारत में होगी रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाली फिल्मों की सूची में एक नाम फिल्म 'ए कम्प्लीट अननोन' का भी है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला है। जेम्स मैंगोल्ड के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हीरो टिमोथी चालमेट हैं।
अब ताजा खबर यह है कि ऑस्कर 2025 से पहले 'ए कम्प्लीट अननोन' भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
तारीख
28 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
'ए कम्प्लीट अननोन' को 28 फरवरी, 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर खुद इसकी जानकारी प्रशंसकों को दी है।
इस फिल्म में एडवर्ड नॉर्टन, एले फैनिंग, मोनिका बारबरो, बॉयड होलब्रुक और स्कूट मैकनेरी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।
बता दें कि यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
OSCAR-NOMINATED 'A COMPLETE UNKNOWN' TO RELEASE ON 28 FEB 2025... A legend... A revolution... A moment that changed music forever.#ACompleteUnknown - #Oscar-nominated for Best Picture and starring #TimothéeChalamet as #BobDylan - arrives in #India on 28 Feb 2025. pic.twitter.com/Mgc3zXS702
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2025