
ऑस्कर 2025 में चूका भारत, गुनीत माेंगा की 'अनुजा' इस फिल्म से हार गई बाजी
क्या है खबर?
फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ऑस्कर का आगाज अमेरिका में लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आखिरकार हो गया। इस समारोह का इंतजार दुनियाभर के दर्शक बड़ी बेसब्री से करते हैं।
हर साल की तरह इस बार भी कई फिल्में ऑस्कर जीतने की दौड़ में शामिल हुई थीं।
भारत के लिए भी यह पुरस्कार समारोह खास था, क्योंकि यहां से 'अनुजा' को ऑस्कर के लिए नामांकन मिला था। हालांकि, यह फिल्म पुरस्कार जीतने से चूक गई है।
जीत
'आई एम नॉट ए रोबोट' ने दर्ज की जीत
एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला था। गुनीत माेंगा और प्रियंका चोपड़ा बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ी हुई थीं। इससे भारत को बड़ी उम्मीदें दीं। हालांकि, इस श्रेणी में 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने बाजी मार ली है।
ऑस्कर के लिए नामांकित अन्य फिल्मों में 'द लास्ट रेंजर', 'ए लाइन' और 'द मैन हू कुड नॉट रीमेन साइलेंट' भी शामिल थीं।
निराशा
'अनुजा' से थी भारत को उम्मीदें
गुनीत मोंगा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
'वह 2 बार ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
साल 2019 में उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म 'पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस' के लिए ऑस्कर जीता था और साल 2023 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' के लिए ऑस्कर अपने नाम किया था।
लग रहा था कि 2 साल के अंदर एक और ऑस्कर गुनीत भारत को दिला सकती हैं, लेकिन इस साल भारत के हाथ निराशा लगी।
ट्विटर पोस्ट
'आई एम नॉट अ रोबोट' ने जीता ऑस्कर
Congratulations, I’M NOT A ROBOT is taking home the Oscar for Best Live Action Short Film! #Oscars pic.twitter.com/ckRjjhInNs
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
कहानी
क्या है 'अनुजा' की कहानी?
इस शॉर्ट फिल्म में दो बहनों के जीवन को दिखाया गया है। इसकी कहानी एक 9 साल की अनुजा नाम की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक कपड़ों की फैक्ट्री में काम करती है।
फिल्म की कहानी में 9 साल की अनुजा का सफर को दिखाया जाता है। उसे आने वाले समय में खुद के लिए एक बड़ा फैसला लेना है, जो उसकी हालातों को पूरी तरह से बदल सकता है।