ऑस्कर 2025 की रेस में 'लापता लेडीज' के बाद ये 2 भारतीय गाने भी हुए शामिल
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' के ऑस्कर 2025 में जाने की खबर से भारतीय प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह है। अब खबर है कि भारत से 2 और गाने भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गए हैं। इन दोनाें गानों को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में जगह मिली है। इमान चक्रवर्ती और बिक्रम घोष के ये गीत सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
सातवें आसमान पर इमान
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इमान बंगाली फिल्म पुतुल के गाने 'इति मां' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस गाने को 79 गानों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है और यह एकमात्र बंगाली प्रविष्टि है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए इमान ने कहा, "यह अवास्तविक लगता है। मुझे सचमुच विश्वास नहीं हो रहा है। मैं इस गीत को गाने का मौका देने के लिए हमारे संगीत निर्देशक सयान और फिल्म निर्देशक की बहुत आभारी हूं।"
हिंदी फिल्म के इस गाने ने भी मारी बाजी
यह पहली दफा है, जब किसी बंगाली गाने को ऑस्कर की इस श्रेणी में जगह मिली है। ऑस्कर 2025 में गिरिश मलिक की हिंदी फिल्म 'बैंड ऑफ महाराजज' के गाने 'इश्क वाला डाकू' को भी जगह मिली है, जिसके संगीत निर्देशक मशहूर तबला वादक बिक्रम घोष हैं। घोष ने कहा, "यह देखना सुखद है कि संगीत श्रेणी में अब अंग्रेजी भाषा के गानों का वर्चस्व नहीं है। पिछले साल 'RRR' से 'नाटू नाटू' की जीत इसी बदलाव का प्रमाण है।"
संगीत की इन नामचीन हस्तियों से होगा मुकाबला
ऑस्कर में नामांकन पाने की दौड़ में लेडी गागा का फिल्म 'जोकर' का टाइटल ट्रैक और एड शीरन का सुपरहिट गाना 'अंडर द ट्री' शामिल है। फैरेल विलियम्स और मिली साइरस जैसी दिग्गज संगीत हस्तियाें के गानों को भी नामांकन मिलने की पूरी उम्मीद है।
ऑस्कर 2025 में संगीत श्रेणी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
ऑस्कर 2025 के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़े बदलाव संगीत पुरस्कारों में हुए हैं। अब किसी फिल्म के संगीत में योगदान देने वाले अधिकतम 3 संगीतकारों को व्यक्तिगत रूप से ऑस्कर ट्रॉफी दी जाएगी। पहले कितने भी संगीतकार हों, लेकिन उन्हें एक ही ट्रॉफी दी जाती थी। इसके साथ इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट की संख्या को 15 से बढ़ाकर 20 तक कर दी गई है, जिसकी घोषणा आधिकारिक नामांकन शुरू होने से पहले दिसंबर में होगी।
'लापता लेडीज' भी बढ़ाएगी भारत का मान
'लापता लेडीज' को ऑस्कर, 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने 'लापता लेडीज' को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर में भेजा है। इस साल सितंबर में फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया की तरफ से इसकी पुष्टि की गई थी। 'लापता लेडीज' की कहानी 2 दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। फिल्म को OTT पर दर्शकों को बहुत प्यार मिला है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।