
ऑस्कर 2024: भारतीय दर्शक कब और कहां देखें समारोह?
क्या है खबर?
फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह ऑस्कर को लेकर दुनियाभर के दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।
इस साल भी दर्शक इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह की राह बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं।
ऑस्कर के 96वें संस्करण का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया है, जो 10 मार्च को होगा।
आइए जानते हैं भारत में यह कार्यक्रम आप कहां और कब देख सकते हैं।
ऑस्कर
हास्य अभिनेता जिमी किमेल करेंगे मेजबानी
भारत में ऑस्कर 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग सोमवार की सुबह यानी 11 मार्च को होगी।
भारतीय दर्शक सोमवार, 11 मार्च को सुबह 4:00 बजे से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।
अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और हास्य अभिनेता जिमी किमेल चौथी बार सितारों से सजे इस कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।
पुरस्कार 10 मार्च को अमेरिका में शाम 7 बजे से (भारत में सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे) आयोजित किए जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Grab your snacks and settle in for a star-studded day! ✨
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 5, 2024
OSCARS 2024, streaming live on #DisneyPlusHotstar, March 11. Let the show begin!@TheAcademy @TataAIA_Life #oscars pic.twitter.com/RE9U8GW5PK