
क्या सचमुच सितारों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर 20-30 लाख रुपये कमाते हैं ओरी? खुद बताई सच्चाई
क्या है खबर?
ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि को हाल ही में लोकप्रिय रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा गया था, जिसकी मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं।
शो की TRP बढ़ाने के लिए ओरी बस एक ही दिन के लिए 'बिग बॉस' के घर में आए थे।
इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह फिल्मी सितारों संग तस्वीरें खिंचवाकर 20-30 लाख रुपये कमाते हैं।
उनका जवाब सुनकर सलमान भी चौंक गए और कहने लगे, 'कुछ सीख सलमान, दुनिया कहां पहुच गई।'
बयान
ओरी ने कही ये बात
अब हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान जब ओरी से इस बारे में पूछा गया कि क्या वह सेल्फी के जरिए वाकई इतनी रकम कमा लेते हैं?
इस पर ओरी ने जवाब दिया, "सेल्फी को लेकर मैंने जो बयान दिया, वह मुझे पसंद आया। हालांकि, यह सच नहीं है और जिस तरह यह वायरल हो रहा है और खबरों में छा गया है, वह मुझे काफी पसंद आ रहा है।"
लोकप्रियता
सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं ओरी
ओरी ने कहा अगर सच में वह इतना पैसा कमा रहे होते तो अभी किसी आयलैंड में होते।
उन्होंने कहा, "अगर मैं प्रति सेल्फी इतना पैसा कमा पाता तो आप मुझे एक द्वीप पर आलीशान जिंदगी गुजारते देख पाते। मैं आज जैसी जिंदगी जी रहा हूं, वो अच्छी है और मै खुश हूं।"
बता दें, सितारों के साथ दिखने के कारण ऑरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। वह अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।