कोई स्टेज पर गिरा तो कोई बच्चे को होटल में भूली, देखें सेलीब्रिटीज के वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड स्टार्स हमेशा ही लाइम लाइट में रहते हैं।
हमेशा लाइम लाइट में रहने का उन्हें अच्छा खासा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।
कई बार वह छोटी सी छोटी के लिए भी ट्रोल हो जाते हैं। तो वहीं, कई बार उनके ऊप्स मोमेंट कैमरे में भी कैद हो जाते हैं।
ऐसे में आइये जानते हैं ऐसे ही पांच सेलीब्रिटीज के बारे में जो ऊप्स मोमेंट्स का शिकार हो चुके हैं।
#1
स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान गिर गए थे दिलजीत
हमेशा संजीदगी और अपनी सादगी से दीवाना बनाने वाले सिंगर और अभिनेता दिलीजीत दोसांझ भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुके हैं।
दरअसल, दिलजीत स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे। इस दौरान वह फेमस पंजाबी गाना 'लख 28 कुड़ी दा' गा रहे थे।
गाने के परफॉर्मंस के दौरान अचानक स्टेज से दिलजीत गिर गए। हालांकि वह तुरंत उठ खड़े हुए।
लेकिन दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
#2
होटल में बेटी को भूल गईं थीं किम
हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन का एक वीडियो वायरल हुआ था।
इस वीडियो में दिखाई दिया था कि अपनी बेटी को होटल में ही भूल गईं थीं।
उसके बाद किम वापस होटल वापस जाती हैं और बेटी को लेकर लौटती हैं और गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं।
इस पर किम ने सफाई देते हुए कहा था कि वह अपनी बेटी को भूली नहीं थीं, वह यह देखने गईं थीं कि कार ठीक है ना!
#3
अपने जवाब को लेकर ऐश हुईं थीं ऊप्स मोमेंच का शिकार
मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं।
दरअसल, ऐश्वर्या, एक इंटरव्यू में पहुंची थी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह कौन-कौन सी भाषाएं बोल सकती हैं।
इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह हिंदी, मराठी, तेलुगू और तमिल बोल सकती हैं।
ऐसे में इंटरव्यूवर ने कहा कि यूएस में तो अंग्रेजी बोली जाती है।
दरअसल, ऐश्वर्या जवाब में अंग्रेजी बोलना भूल गईं थीं।
#4
स्टेज से गिर गईं थीं मडोना
हॉलीवुड सिंगर मडोना भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकीं हैं। दरअसल, मडोना स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान गिर गईं थीं।
गिरने के बाद भी मडोना रुकीं नहीं और उठकर वापस गाना गाने लगीं।
मालूम हो कि संगीत को पॉप आइकॉन के रूप में वैश्विक मान्यता दिलाने में मडोना का अहम योगदान है।
उन्हें 'क्वीन ऑफ पॉप' भी कहा जाता है। मडोना अब तक कई फेमस गाने गा चुकी हैं।
#5
गिर पड़ी थीं किरण खेर
अभिनेत्री और भाजपा नेता किरण खेर भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं।
दरअसल, वह हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में चंडीगढ़ वोट करने पहुंची थीं।
इस दौरान वह अपना संयम खो बैठीं और गिर पड़ीं।
किरण के साथ उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद थे।
हालांकि किरण तुरंत बैलेंस बनाकर उठ खड़ीं हुईं थीं। लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।