
मार्वल के एक फैन ने इतनी बार देखी है 'एवेंजर्स: एंडगेम', जानकर हो जाएंगे हैरान
क्या है खबर?
फिल्मी दुनिया की चमक-धमक फैन्स को काफी पसंद आती है। कोई फिल्म देखकर किसी अभिनेता का दीवाना हो जाता है तो किसी को अभिनेत्री पसंद आ जाती है।
वहीं, कई फैन्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें पूरी की पूरी फिल्म ही फिल्म ही भा जाती है।
फिल्म से वो ऐसा इंस्पायर होते हैं कि कोई उसकी स्टाइल कॉपी कर लेता है तो कोई उसकी बोल-चाल, भाषाशैली को जीवन में उतार लेता है।
ऐसा ही एक फैन है 'एवेंजर्स: एंडगेम' का।
फिल्में और फैन्स
फिल्मों को सफल बनाने में फैन्स का भी होता है योगदान
फिल्मों को सफल बनाने में कहीं ना कहीं फैन्स का भी हाथ होता है।
यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इस फिल्म को यह सफलता कुछ हद तक मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के समर्पित प्रशंसकों से मिली है जो कई बार सिनेमाघरों में इसे देखने गए।
क्या आपको पता है कि मार्वल का एक फैन ऐसा भी है जिसने 'एवेंजर्स: एंडगेम' को 100 से भी अधिक बार देखा है।
रिकॉर्ड
मार्वल के फैन ने 110 बार देखी 'एवेंजर्स: एंडगेम'
अगस्टिन अलानिस नाम के एक फैन ने एक ही थियेटर में सबसे ज्यादा बार एक ही फिल्म को देखने को रिकॉर्ड स्थापित किया है।
अगस्टिन ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' को एक ही थियेटर में 100 से अधिक बार देखा है।
अलानिस ने अपनी इस अचीवमेंट को ट्विटर पर अनाउंस किया।
अपने ट्वीट में उन्होंने क्रिस इवान्स, रॉबर्ट जूनियर डॉउनी, रूसो ब्रदर्स औऱ मार्वल स्टूडियो के प्रेसीडेंट केविन फीग और मार्वल स्टूडियो के को-प्रेसीडेंट लुईस डेसपोसीटो को भी टैग किया है।
जानकारी
एंथनी ने सबसे पहले बनाया था यह रिकॉर्ड
अपने इस पोस्ट में अलानिस ने एंथोनी मिचेल का भी जिक्र किया। बता दें कि एंथनी ने 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' को एक ही थियेटर में 103 बार देखने का रिकॉर्ड बनाया था।
नंबर
अलानिस ने एंथनी के रिकर्ड को छोड़ा पीछे
वहीं, अलानिस ने एक और ट्वीट किया है जिसके मुताबिक उन्होंने अब तक फिल्म को 110 बार देख लिया है और एंथनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
वाकई ये साबित करता है कि अलानिस मार्वल के बहुत ही बड़े फैन हैं।
वह 'एवेंजर्स: एंडगेम' को दुनिया में कमाई के मामले में नंबर वन बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
देखना यह भी है कि फिल्म 'अवतार' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाती है या नहीं।
ट्विटर पोस्ट
अगस्टिन अलानिस का ट्वीट
Round/View 103
— Agustin Alanis (@agalanis17) June 9, 2019
Today I tie this legend @NemRaps with 103 views watching the same film in theaters. You sparked this to be done, so I honor you brother.#avengersendgame @Avengers @ChrisEvans @Russo_Brothers @Kevfeige @RobertDowneyJr #tigrevengador @louisde2 #Avengers https://t.co/VVBVlhR53b pic.twitter.com/OFJYeRrTk5
ट्विटर पोस्ट
अलानिस ने किया एक और ट्वीट
Round/View 110
— Agustin Alanis (@agalanis17) June 11, 2019
They are SHIELD...Well, actually Hydra. But, we didn't know that yet.#avengersendgame #TigreVengador @RobertDowneyJr @ChrisEvans @Russo_Brothers @Avengers @jimmyfallon pic.twitter.com/wYzak4gnGR
टिकट बिक्री
रिलीज़ से पहले फिल्म ने तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड
अप्रैल में आई हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने रिलीज़ से पहले ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
टिकट बेचने वाली वेबसाइट फैंडेन्गो और एटम ने बताया था कि फिल्म ने टिकट बिक्री के मामले में नया आयाम स्थापित कर दिया था।
पिछले रिकॉर्ड्स को इसने मात्र छह घंटे में पीछे छोड़ दिया था।
बता दें कि एटम के पलेटफॉर्म में 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार' की अपेक्षा 'एवेंजर्स: एंडगेम' के पहले एक घंटे में तीन गुना टिकट बिके थे।
बॉक्स ऑफिस
दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम'
रिलीज़ के बाद ओपनिंग वीकेंड में 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 8,355 करोड़ रुपये) की कमाई करते हुए 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने यूएस, कनाडा जैसे कई देशों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
इस समय 'एवेंजर्स: एंडगेम' दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बड़ी फिल्म है।
इसके अलावा यह फिल्म, भारत में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म है।
इसके पहले यह रिकॉर्ड 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के नाम था।