
'वन डायरेक्शन' के गायक लियाम पेन का निधन, तीसरी मंजिल से गिरकर हुई मौत
क्या है खबर?
मशहूर पॉप बैंड 'वन डायरेक्शन' के पूर्व गायक लियाम पायने का निधन हो गया है। वे महज 31 साल के थे।
कहा जा रहा है कि लियाम की मौत अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक होटल में हुई है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि लियाम का निधन तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से हुआ है।
लियाम
सदमे में प्रशंसक
लियाम के परिवार में उनका बेटा, उनके माता-पिता (करेन और ज्योफ) और उनकी दो बड़ी बहनें (रूथ और निकोला) हैं।
बता दें कि हैरी स्टाइल्स, जैन मलिक, नियाल होरान और लुई टॉमलिंसन के साथ पॉप बैंड 'वन डायरेक्शन' के सदस्य के तौर पर पायने को लोकप्रियता मिली थी। यह बैंड साल 2010 में बना था। हालांकि, 2016 में यह टूट गया था और इसके सभी सदस्य अलग हो गए थे।
गायक के अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं।
ट्विटर पोस्ट
MTV ने जताया दुख
We’re deeply saddened to learn of Liam Payne’s tragic passing today. During this difficult time, our hearts remain with his family, loved ones, and fans. pic.twitter.com/OT63aeAvGO
— MTV (@MTV) October 16, 2024