Page Loader
भूतिया फिल्म 'एनाबेल कम्स होम' देखने के दौरान सिनेमाघर में दर्शक की मौत

भूतिया फिल्म 'एनाबेल कम्स होम' देखने के दौरान सिनेमाघर में दर्शक की मौत

Jul 10, 2019
11:30 am

क्या है खबर?

शापित गुड़िया एनाबेल एक बार फिर से लोगों को डराने के लिए लौट आयी है। हॉरर फिल्म 'एनाबेल कम्स होम' दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रही है। फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से फिल्म और ज्यादा सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, 'एनाबेल कम्स होम' फिल्म को देखते हुए एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी जान गंवा दी।

पहचान

ब्रिटिश नागरिक थे बर्नार्ड चैनिंग

मामला थाईलैंड का है। यहां फिल्म देखते हुए 77 साल के बर्नार्ड चैनिंग की मौत हो गई। बर्नार्ड चैनिंग ब्रिटिश नागरिक थे और छुट्टियां मनाने थाईलैंड आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म देखने का प्लान बनाया। फिल्म खत्म होने के बाद जब थिएटर की लाइट्स ऑन हुई तो चैनिंग के बगल में बैठी महिला ने पाया कि वह मृत हैं। महिला के सूचित करने के बाद एंबुलेंस को बुलाया गया।

जांच

मौत के कारण का नहीं हुआ खुलासा

बर्नार्ड को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, अभी बर्नार्ड की मृत्यु के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बर्नार्ड की मौत डर के कारण, हार्ट अटैक या फिर किसी बीमारी की वजह से थियेटर में हुई।

सावधानी

जिन लोगों का दिल है कमजोर वह डरावनी फिल्मों से रहें दूर

बता दें 'एनाबेल कम्स होम', एनाबेल सीरीज़ की तीसरी फिल्म है। फिल्म 28 जून को रिलीज़ हुई है। यह बात साफ है कि यह एक हॉरर फिल्म है। ऐसे में इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपका दिल कमजोर है और आप ऐसी फिल्में देखने से डरते हैं तो बेहतर है कि इस तरह की फिल्मों से दूर रहें। हो सकता है कि एडवेंचर करने के चक्कर में कुछ अनहानी हो जाए, तो बेहतर है कि सावधानी बरतें।