बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' ने मंगलवार को कमाए 80 लाख रुपये
क्या है खबर?
यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 1 महीना पूरा होने को है और फिल्म टिकट खिड़की पर अब भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई करोड़ से लाखों में सिमट गई है।
अब 'ओह माय गॉड 2' की कमाई के 26वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत कम हैं।
बॉक्स ऑफिस
26वें दिन कमाए 80 लाख रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'ओह माय गॉड 2' ने रिलीज के 26वें दिन 80 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 148.27 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
बता दें, 'ओह माय गॉड 2' को लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसमें यामी गौतम, अरुण गोविल और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
OMG 2
'ओह माय गॉड' का सीक्वल है 'ओह माय गॉड 2'
'ओह माय गॉड 2' साल 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।
जहां 'ओह माय गॉड' में नास्तिक कांजी लाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी, इस बार दर्शकों को आस्तिक कांति शरण मुदगल की कहानी देखने को मिल रही है।
पहली किस्त में अक्षय भगवान कृष्ण की भूमिका में थे और इस बार वह भगवान शिव के दूत का किरदार निभा रहे हैं।
'ओह माय गॉड' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।