Page Loader
ओडिया फिल्म 'दमन' का हिंदी ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
'दमन' का हिंदी ट्रेलर जारी (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

ओडिया फिल्म 'दमन' का हिंदी ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Jan 13, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ओडिया फिल्म 'दमन' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रर्दशन करने के बाद अब हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी जारी कर दिया है। बाबूशान मोहंती अभिनीत यह फिल्म 3 फरवरी, 2023 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'दमन' का हिंदी संस्करण पैनोरमा स्टूडियो जारी करेगा। यह फिल्म प्रसाद लेनका देबी और विशाल मौर्य द्वारा निर्देशित और लिखित है। इसको IMDB पर 9.7 रेटिंग मिली है।

दमन

जानिए कैसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक युवा डॉक्टर की है, जिसकी पोस्टिंग MBBS की परीक्षा पास करने के बाद बतौर सरकारी डॉक्टर दुर्गम इलाके में हो जाती है। वह इस गांव को अपनी कड़ी मेहनत के दम पर मलेरिया की जद से बाहर निकालता है। दरअसल, यह फिल्म ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर केंद्रित है। यह एक ऑफ बीट फिल्म है, जिसमें न आपको रोमांस देखने को मिलेगा और न ही एक्शन।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट