Page Loader
'छोरी' की शूटिंग से 25 दिन पहले नुसरत ने पहनना शुरू किया था प्रेग्नेंट बॉडी सूट
'छोरी' की तैयारियों को लेकर नुसरत ने दी जानकारी

'छोरी' की शूटिंग से 25 दिन पहले नुसरत ने पहनना शुरू किया था प्रेग्नेंट बॉडी सूट

Nov 16, 2021
11:27 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में कई कलाकार हैं, जो अपने कैरेक्टर में खुद को ढालने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। नुसरत भरूचा भी अपने किरदारों के लिए खूब मेहनत करती हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म 'छोरी' को लेकर लाइम लाइट में हैं। नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रेग्नेंट महिला के किरदार में खुद को ढालने के लिए उन्होंने शूटिंग से 25 दिन पहले प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनना शुरू कर दिया था।

रिपोर्ट

नुसरत ने की महिलाओं की मनोदशा को समझने की कोशिश

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नुसरत ने यह खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म से संबंधित अपनी तैयारियों के बार में खुलकर बातचीत की है। उन्होंने कहा, "चूंकि मैं अभी असल जिंदगी में इतनी जल्दी गर्भवती नहीं होने वाली हूं। मैंने बॉडी सूट बनवाया था, ताकि यह महसूस कर सकूं कि बच्चे को जन्म देने वाली महिलाएं किस स्थिति से गुजरती हैं। मैंने इसे फिल्म की शूटिंग शुरू होने से 20-25 दिन पहले पहनना शुरू किया था।"

सीख

नुसरत ने गर्भावस्था की बारीकियों को करीब से समझा

नुसरत ने बताया कि उन्होंने भोजन करने, घूमने-फिरने और सोने से संबंधी सभी एहतियातों का पालन ईमानदारी से किया है। इस दौरान अभिनेत्री ने गर्भावस्था से जुड़ी हर एक बारीकियों को करीब से समझा। उन्होंने अपने किरदार में जान फूंकने के लिए ये सब किया। उन्होंने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो उन्हें सीन देने में अधिक परेशानी नहीं हुई। वह शूटिंग के दौरान काफी कंफर्टेबल महसूस कर रही थीं।

OTT रिलीज

26 नवंबर को अमेजन प्राइम पर आएगी फिल्म

नुसरत के लिए यह फिल्म उतनी आसान नहीं रही। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "चूंकि हम एक बहुत ही यथार्थवादी सिनेमा में दौर में प्रवेश कर चुके हैं। इसलिए हमें दर्शकों को हर एक चीज चम्मच से खिलाने की जरूरत नहीं है। सोते वक्त या बाथरूम जाते समय बॉडी सूट के साथ तालमेल बिठाना थोड़ा कठिन होता है।" 'छोरी' 26 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ऑरिजनल फिल्म

मराठी फिल्म 'लापाछ्प्पी' की हिन्दी रीमेक है यह फिल्म

'छोरी' का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और निर्माता भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा हैं। यह सुपरहिट मराठी फिल्म 'लपछापी' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में नुसरत के अलावा मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज भी नजर आएंगे। 2017 में आई 'लपछापी' एक गर्भवती महिला के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपने पति के साथ एक नए घर में चली जाती है। उस घर में एक प्रेतात्मा का वास होता है।